Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 11 April, 2023

टयूबवेल से तार चोरी के 2 आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 11 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज पीएसआई विजय कुमार के द्वारा टयूबवेल से तार चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिबू पुत्र राम कुमार वासी डेहा कालौनी शहजादपुर जिला अम्बाला तथा सुमित पुत्र पिताम्बर वासी डेहा कालौनी शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दलजीत सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी नें पुलिस चौकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का काम करता है दिनांक 11.04.2023 को पानें देनें के लिए अपनें खेत में आया जो शिकायतकर्ता नें देखा की उसके टयूबवेल से बिजली तार काटी हुई थी जिसको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379/411/120बी के तहत रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस चौकी इन्चार्ज नें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को कल दिनांक 12.04.2023 को माननीय पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस चौकी इन्चार्ज नें बताया कि खेतो से टयूबवेल से बिजली की तार चोरी होनें बारे सूचना मिल रही थी कि खेतो से टयूबवेल से तार या कोई अन्य समान चोरी करके ले जाते है आज तार चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से अन्य सबंधित वारदातो को खुलासा किया जा सके ।

नशीली दवाईंया के तस्कर को किया काबू,11760 नशीले केप्सूल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 11 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु जिला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीले दवाईय की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र शंकर वासी बिटना रोड घाटी वाला पिन्जोर हाल टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 अप्रैल 2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए राम बाग रोड कालका के पास मौजूद थे तभी पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित मनोज कुमार जो नशीली दवाईया सप्लाई करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सूचना के मुताबिक बताये गये पते पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद एक लडका हाजिर मिला जिसनें अपना नाम पता मनोज कुमार पुत्र शंकर वासी बिटना रोड बतलाया । मौका पर मौजूद एसडीई श्री विनोद कुमार नें उफरोक्त व्यकित मनोज कुमार के कमरे की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान मनोज कुमार की जेब से 6 पत्ते डाईक्लोमाईन ओर कमरे से एक गत्ता पेटी जिसके अन्दर डाईक्लोमाईन की कुल 43 डिब्बे बरामद किये गये । जिनको खोलनें पर करीब 1290 पत्ते मिले जिनके अन्दर कुल 11760 कैप्सूल जिनका कुल वजन 7.69 पाया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना कालका मे 22-सी-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।