वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर एसडीएम ने अवैध पार्किंग को लेकर माइंड ट्री स्कूल को दिया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर हुडा के अस्टेट ऑफिसर दर्शन कुमार ने सेक्टर 1 की हुडा पार्किंग में माइंड ट्री की बसों को अवैध ढंग से खड़ा करने पर लिया संज्ञान, माइंड ट्री स्कूल की बसों के ड्राइवर पार्किंग की दीवारों पर करते थे पेशाब
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 10 अप्रैल :
सेक्टर 1 में स्थित माइंड ट्री स्कूल की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने माइंड ट्री स्कूल द्वारा सेक्टर 1 हुडा कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में अवैध ढंग से माइंड ट्री स्कूल की बसें खड़ा करने को लेकर हुडा के एस्टेट ऑफ़िसर एवं एसडीएम अम्बाला को शिकायत दी थी जिसके बाद अम्बाला के एसडीएम दर्शन कुमार ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सेक्टर 1 में स्थित माइंड ट्री स्कूल के मालिक को नोटिस देते हुए 7 दिन में लिखित जवाब मांगा है। माइंड ट्री स्कूल के खिलाफ वीरेश शांडिल्य ने एसडीएम अम्बाला को शिकायत दी थी कि माइंड ट्री स्कूल मैनेजमेंट अपने स्कूल की बसों को स्कूल परिसर में खड़ा करने की बजाय हुडा कॅम्प्लैक्स की पार्किंग में माइंड ट्री स्कूल की बसों को अवैध ढंग से खड़ा कर रहे हैं जिस कारण सेक्टर 1 के निवासी परेशान हैं। वीरेश शांडिल्य जो सेक्टर 1 के निवासी है, उन्होंने कहा कि इस बारे में स्कूल मैनेजमेंट को कई बार मौखिक तौर पर कहा गया लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगती, जिसके बाद उन्हें स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ हुडा के एस्टेट ऑफ़िसर को शिकायत देनी पड़ी।
वीरेश शांडिल्य ने शिकायत में कहा कि न केवल माइंड ट्री स्कूल हुडा की पार्किंग में अवैध ढंग से स्कूल की बसें खड़ी कर रहा है बल्कि हुडा पार्किंग की दीवारों पर माइंड ट्री स्कूल की बसों के ड्राइवर पेशाब करते देखे गए। उन्हें मना करें तो वह लड़ने पर उतारू होते हैं। वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर माइंड ट्री स्कूल की दिक्कतें बढ़नी तय है। शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब स्कूल के पास पार्किंग नहीं है तो स्कूल चलाने की इजाजत माइंड ट्री मैनेजमेंट को कैसे मिली? शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने सेक्टर 1 में किसी किस्म की न्यू सेंस व गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे।