जीवन में छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातों को अपनाकर हासिल की जा सकती सफलता : डॉ. आर्य
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 10 अप्रैल :
अंतरराष्ट्रीय संस्था आॅफ फॉर चिल्ड्रन ने सिक्स सिगमा कंपनी के साथ मिलकर महावीर कॉलोनी स्थित शिव शक्ति धर्मशाला में माता-पिता दिवस पर एक भ्समारोह का आयोजन किया।
इस समारोह में राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश आर्य को मुख्य अतिथि जबकि सिक्स सिगमा कंपनी से जगत भटनागर को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। सेंटर की संचालिका सुनीता ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा बाहर से आए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत और अभिनंदन किया। डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि जीवन में छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातों को अपनाकर अभूतपूर्व सफलता हासिल की जा सकती है।
उन्होंने वहां मौजूद विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए सेंटर पर ईच वन टीच वन अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. आर्य ने अभिभावकों को बताया कि उन्हें कभी भी अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से नहीं करनी चाहिए क्योंकि एक छोटा बच्चा कच्ची मिट्टी के समान होता है उसके निर्माण में हमने बहुत अधिक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे के सामने कभी भी किसी की आलोचना या बुराई न करें बल्कि किसी व्यक्ति विशेष की अच्छाइयों के बारे में ही चर्चा करें। उन्होंने अभिभावकों को संदेश दिया कि वे अपने बच्चों के मित्र बनकर रहें, उन्हें पर्याप्त समय दें, उनके अध्यापकों से मिलें, उनकी समस्याओं को समझें और दूर करने का प्रयास करें। अभिभावक जैसा आचार-व्यवहार करते हैं, जैसी भाषा का प्रयोग करते हैं, ठीक उसी प्रकार का व्यक्तित्व उनके बच्चे का विकसित होता है। हमने अपने बच्चे की प्रतिभा को पहचाना है, उसे संभालना है, उसे उभारना है, उसे निखारना है क्योंकि प्रतिभा तो उसके अंदर पहले से ही विद्यमान है। उन्हें बेटियों के लिए आत्मरक्षा तथा आत्मनिर्भर होने के उपाय बताएं।
नशे की बुराई पर चोट करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम अभी नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी और फिर कहेंगे कि अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।
डॉ. आर्य ने कहा कि हमें हमेशा प्रकृति को धन्यवाद के भाव में रहना चाहिए इसके साथ साथ उन्होंने स्वास्थ्य बीमा, चिकित्सा बीमा और सामान्य बीमा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि विकसित देशों में प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के साथ-साथ अपनी प्रत्येक कीमती वस्तु का बीमा करवाता है। उन्होंने बीमे के संबंध में सभी उपलब्ध विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। इसी के साथ वहां आए एएमसी सिक्स सिगमा कंपनी से जगत भटनागर ने स्वास्थ्य बीमा जागरूकता पर अपने विचार रखे और कहा कि जब भी होप फॉर चिल्ड्रन संस्था को जरूरत होगी वे जरूर सहयोग करूंगा।
समारोह के अंत में सेंटर की संचालिका सुनीता ने कहा कि आगे भी हम इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रोग्राम भी किए।
इस अवसर पर अध्यापिका दीपा भटनागर, पूनम, सीमा, राजबाला, विनोद, राकेश ढाका, अजय दुग्गल, कुलदीप, सुमन, इशिका, विनय,अजय, विवेक, नरेंद्र तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।