लोकहित सेवा समिति द्वारा आज विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
अजय सिंगला डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 07 अप्रैल :
लोकहित सेवा समिति द्वारा आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आइवी हस्पताल मोहाली, यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली एवं वेलकेयर क्लिनिकल लैब ढकोली के सहयोग से एक मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प एवं किडनी तथा मूत्र रोगों के समस्या पर एक सेमिनार का मोतिया हाइट्स सोसायटी में आयोजन किया गया.
इस कैम्प का उद्घाटन महाराजा अग्रसैन चेरिटेबल ट्रस्ट एवं हेल्थकेयर सेंटर के महासचिव जगमोहन गर्ग ने किया. लोकहित सेवा समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया कि इस कैम्प में करीब 150 महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य जाँच एवं परीक्षण करवाया.
महिलाओं एवं पुरुषों में किडनी एवं पेशाब के रोगों की समस्या के सम्बन्ध में सेमिनार के दौरान चर्चा करते हुये डॉक्टर नितिन अग्रवाल ने बताया कि मूत्र का बार -बार रूककर आना, मूत्र का फ्लो न होना एवं पेशाब के दौरान जलन का अनुभव होने किडनी एवं मूत्र रोगों का संकेत हो सकता है. उन्होंने पेशाब को न रोकने एवं स्वस्थ व्यक्ति को दिन में दो से तीन लीटर पानी पीने की सलाह दी.
उन्होंने दालों के सेवन अथवा टमाटर आदि बीज वाली फल एवं सब्जियों से स्टोन बनने की समस्या को सिरे से नकारते हुये इसे कोरी अफवाह बताया. सेमिनार सत्र में समाजसेवी विक्रम मुख्य अतिथि एवं भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाज सेवी एडवोकेट मुकेश गाँधी एवं ज्वाइनट एक्शन कमेटी जीरकपुर के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुये.
यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के. आर. शर्मा के अनुसार कैम्प के दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई. सी. जी, यूरिक एसिड, कॉलोस्ट्रॉल, पी. एस. ए तथा हड्डियों की मजबूती की जाँच के लिये बोन मिनरल डेंसिटी टैस्ट मुफ्त किये गये. मोतिया हाइट्स सोसायटी के प्रधान एस. के. मेहता के अनुसार कैम्प के आयुर्वेदिक, यूरोलॉजी, हड्डियों, जनरल मेडिसिन, दांतों एवं फिजिओथेरेपी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मौके पर रोगियों की समस्याओं की जाँच करके रोगों की निवारण के उपाय सुझाये.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सतीश भारद्वाज, बलवीर सिंह राजपूत, रेशमा मखलोगा, मनमीत कौर, ऋचा गुप्ता, रविंदर सोखल, नवीन मनचंदा,सतीश दुग्गल, अशोक जिंदल, नमोनारायण शर्मा, राजेश पठानिया, रामगोपाल सैनी, डॉक्टर जगदीश मिनोचा, डॉक्टर ज्योति शर्मा, गुरनाम सिंह एवं ओमवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.
समाजसेवी पुनीत चौपड़ा द्वारा सराहनीय कार्य हेतु कैम्प में शामिल सभी डॉक्टरों की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. लोकहित सेवा समिति द्वारा जल्दी ही ढकोली की कामधेनु सोसायटी में हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जायेगा.