अग्रोहा धाम में पूर्णिमा पर आज लगेगा छप्पन भोग  : गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05 अप्रैल :

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में अग्रोहा के विकास व वैश्य समाज के संगठन के विस्तार करने व 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव, छप्पन भोग, भंडारा व भव्य भजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। गर्ग ने मंदिर में पूजा-पाठ करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में 6 अप्रैल को भव्य हनुमान जन्मोत्सव में भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें दूर-दूर से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। हनुमान जन्मोत्सव बहुत बड़ा हिंदू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हनुमान जी का जन्म हुआ था और वे चिरंजीवी है। त्रेतायुग से अभी तक जीवित है और भगवान राम जी के नाम का जाप कर रहे हैं।

बाबा हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। बाबा हनुमान जी को संकट मोचन माना जाता हैं जो सब का दुख हरते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर हर महीने छप्पन भोग, भंडारा व भव्य भजन कार्यक्रम होता है और पूर्णिमा के पावन पर्व पर ही हनुमान जन्मोत्सव का शुभ दिन है। अग्रोहा धाम में माता महालक्ष्मी जी का भव्य शक्तिपीठ के साथ-साथ बाबा हनुमान जी का भव्य प्राचीन मंदिर बना हुआ है जो अग्रोहा धाम की खुदाई में बाबा हनुमान जी की मूर्ति निकली थी वह मूर्ति बाबा हनुमान जी के मंदिर में स्थापित की हुई है।

इस अवसर पर अनंत अग्रवाल बरवाला, चूडय़िां राम गोयल टोहाना, पवन गर्ग हिसार, जगमोहन अग्रवाल पंजाब, राजकुमार बंसल मथुरा, विनायक मोदी मध्य प्रदेश, मूलचंद अग्रवाल राजस्थान, रोहित अग्रवाल यूपी, राकेश अग्रवाल दिल्ली, नरेश अग्रवाल राजस्थान, रवि सिंगला अग्रोहा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।