एफसी कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05 अप्रैल :

फतेहचन्द महिला महाविद्यालय हिसार की एनसीसी इकाई द्वारा आज ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन क्लास विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अनीता सहरावत ने की। कैडैट्स ने इस विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।

उन्होंने ऑनलाईन क्लासेज के लाभ व हानि बताये। प्रतियोगिता में कैडेट्स ने बताया कि कैसे हम ऑनलाईन क्लासेज के द्वारा नई तकनीकों से जुड़ते हैं तथा यह समय की बचत का भी अच्छा माध्यम है। हम जब चाहें, जहां चाहें पढ़ सकते हैं तथा हमें किसी भी कक्षा की जरूरत नहीं होती। कैडेट्स ने ऑनलाईन क्लासेज के अवगुण भी बताये कि कैसे बच्चे तकनीकों का तथा अपने समय का दुरूपयोग करते हैं। बच्चे पढऩे से ज्यादा दूसरी चीजे देखने में समय बर्बाद करते हैं।

इस वाद-विवाद के दौरान महाविद्यालय की ए.एन.ओ. कैप्टन सुनीता रहेजा भी प्रतियोगिता में उपस्थित रहीं। उन्होंने कैडेट्स को समय का मूल्य समझाया तथा उन्हे जीवन में समय का सदुपयोग करने के लिए तथा शिक्षा पाने के लिए हमेशा अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।