चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की आंसरशीट में स्टूडेंट ने लिखे आमिर खान के गाने
दो सवालों के जवाब में लिखे गाने, एक में की टीचर की तारीफ़
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट की आंसरशीट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। स्टूडेंट ने परीक्षा में पूछे गए सवाल के जवाब में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के गाने लिख दिए। स्टूडेंट ने कुल तीन सवालों के जवाब दिए, जिनमें दो में गाने लिखे थे और एक में की टीचर की तरीफ।
स्टूडेंट ने पहले सवाल के जवाब में फिल्म ‘3 इडियट्स’ का मशहूर गाना, ‘गिव मी सम सनशाइन…’ लिखा। दूसरे सवाल के जवाब में स्टूडेंट ने टीचर की तारीफ करते लिखा कि मैडम आप एक शानदार टीचर हैं। यह मेरी गलती है कि मैं कड़ी मेहनत नहीं कर पा रहा हूं। तीसरे सवाल के जवाब में आमिर खान की ‘पीके’ फिल्म का गाना ‘भगवान है कहां रे तू’ समेत कई अन्य गाने लिखे।
आंसरशीट को चेक करने के लिए टीचर ने उठाई तो वह हैरान रह गए। टीचर ने भी स्टूडेंट की आंसरशीट पर उसी के अंदाज में लिखा कि तुम्हें सभी सवालों के जवाब में गाने ही लिखने चाहिए।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के इस गजब कारनामें के वायरल होने पर लोगों ने भी खूब मजे लिए। किसी ने चुटकिले अंदाज में मजे लिए तो किसी ने यह भी लिखा कि कहां से आ जाते हैं ऐसे लोग। किसी ने कहा कि टीचर को भी गायकी के लहजे में जवाब देना चाहिए। कइयों ने स्टूडेंट्स की साल भर की मेहनत पर सवाल खड़े कर डाले।