अखिल भारतीय सेवा संघ के सेवा कार्य सराहनीय : अशोक गोयल

  • इस वर्ष को भीख उन्मूलन वर्ष के रूप में कार्य चलाएगा सेवा संघ : इन्द्र गोयल
  • प्रांतीय अधिवेशन में पहुंची प्रदेशभर की शाखाएं, दिया सेवा कार्यों का ब्यौरा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  03 अप्रैल :

समाजसेवी अशोक गोयल मंगाली वाला ने अखिल भारतीय सेवा संघ की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के बावजूद सेवा संघ के पदाधिकारी सेवा कार्यों के लिए जो समय निकाल रहे हैं, वह प्रशंसनीय है और इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

अशोक गोयल मंगालीवाला आज सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अधिवेशन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संरक्षक डा.योगेश बिदानी के मार्गदर्शन में जिन उद्देश्यों को लेकर सेवा संघ का गठन किया गया था, उन उद्देश्यों पर संगठन खरा उतर रहा है। उन्हें खुशी है कि हिसार सहित देशभर में अखिल भारतीय सेवा संघ सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों व गरीबों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सेवा संघ के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया।

उन्होंने कहा कि सेवा संघ समय के साथ-साथ अपने सेवा कार्यों का दायरा लगातार बढ़ा रहा है और हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने तय किया है कि 10 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चे, जो विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते हैं, उनको ऐसा करने से रोककर उनकी शिक्षा का बीड़ा उठाएं। हमारा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष कम से कम ऐसे 100 बच्चों को गोद लेकर उनको शिक्षा की ओर अग्रसर किया जाए। इसके अलावा अन्य सेवा कार्य भी पूर्व की भांति चलते रहेंगे।

प्रांतीय महासचिव विनोद धवन ने सम्मेलन में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सेवा कार्यों का ब्यौरा रखा। उन्होंने संघ पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी ताकि इन पर विचार करके इन्हें अमलीजामा पहनाया जा सके।

प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में पूरे हरियाणा की शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए और अपने-अपने शहरों में किये गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।  श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वालों को वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता पीयूष महता व तरूण जैन अति विशिष्ट अतिथि, प्रवीण सिंघल, नरेंद्र मदान व पुनीत मानी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल व मीडिया सलाहकारकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि सेवा संघ समय के साथ-साथ अपने सेवा कार्यों का दायरा लगातार बढ़ा रहा है और हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने तय किया है कि 10 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चे, जो विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते हैं, उनको ऐसा करने से रोककर उनकी शिक्षा का बीड़ा उठाएं। हमारा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष कम से कम ऐसे 100 बच्चों को गोद लेकर उनको शिक्षा की ओर अग्रसर किया जाए। इसके अलावा अन्य सेवा कार्य भी पूर्व की भांति चलते रहेंगे।

प्रांतीय महासचिव विनोद धवन ने सम्मेलन में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सेवा कार्यों का ब्यौरा रखा। उन्होंने संघ पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी ताकि इन पर विचार करके इन्हें अमलीजामा पहनाया जा सके।

प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में पूरे हरियाणा की शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए और अपने-अपने शहरों में किये गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वालों को वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता पीयूष महता व तरूण जैन अति विशिष्ट अतिथि, प्रवीण सिंघल, नरेंद्र मदान व पुनीत मानी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल व मीडिया सलाहकारराजेन्द्र सपड़ा रहे जबकि सहयोगी के रूप में सचिव संजीव राजपाल व कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गायत्री यादव ने भी सेवा संघ के कार्यों की प्रशंसा की।