सही खानपान के अभाव और बदलते लाइफस्टाइल ने बीमारियों को दिया बुलावा: डॉ. अमित सोनी
हिसार/पवन सैनी
विमेन्स इंडिया द्वारा सैक्टर 9-11 में 28 मार्च तक लगाए जा रहे चिकित्सा शिविर में देहरादून से आए डॉ. अमित सोनी व उत्तराखंड से डॉ. कुमारी स्वाति ने लोगों का आयुर्वेदिक न्यूरो थैरेपी से इलाज किया। यह शिविर 28 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर डॉ. अमित सोनी ने कहा कि न्यूरो थैरेपी से बिना दवा के सेवन से इलाज किया जाता है। इस इलाज से पूरे शरीर की नसें काम करना शुरू कर देती है। डॉ. सोनी ने कहा कि न्यूरो थैरेपी के दौरान जड़ी-बूटियों से बनी दवा का प्रयोग किया जाता है। छोटी उम्र में घुटने का दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द समेत अन्य बीमारियों के बारे में डॉ. सोनी का कहना है कि सही खानपान न होना बीमारियों का मुख्य कारण है। छोटी उम्र में ऐसी बीमारियों होना चिंता का विषय है। आज हम फास्ट फूड पर ज्यादा जोर देते हैं जो कि शरीर के लिए काफी हानिकारक है। साथ ही रहन-सहन की प्रक्रिया भी बदल गई है। डॉ. सोनी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सबसे पहले हमें अपने खानपान पर ध्यान देते हुए हुए अपने रहन-सहन की दिनचर्या को ठीक करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, गोवा, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में 40 से 50 शिविर लगा चुके हैं। इस मौके पर रिटायर्ड महाप्रबंधक हेफेड त्रिलोक शर्मा, ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत गोयल दादरीवाला आदि मौजूद थे।