चैत्र नववर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद् देवी भागवत् महापुराण कथा की हुई शुरुआत

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 मार्च :

भाजपा जिलाध्यक्ष व मुख्य यजमान राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदर नगर, तेजली रोड यमुनानगर में नवरात्रों के पावन पर्व पर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन समस्त सुंदर नगर एवं राजधानी कालोनी के निवासियों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें कथावाचक के तौर पर आचार्य नितिन कृष्ण दास जी महाराज हैं जो कि श्री धाम वृंदावन से संबंधित हैं ,आप सभी सपरिवार भागवत् महापुराण कथा श्रवण करने के लिए सादर आमंत्रित है, कथा शुरू होने से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई उसके उपरांत कथावाचक आचार्य नितिन कृष्ण दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा सुनने से सभी कष्टों का निवारण होता है

,जिस प्रकार भागवत कथा सुनाने वालों को पुण्य की प्राप्ति होती है इसी प्रकार भागवत कथा सुनने वालों को भी पुण्य व मोक्ष की प्राप्ति होती है ,हमारे भारत देश की संस्कृति बहुत ही प्राचीन व महान है जिसमें यह प्राचीन ग्रंथ उपलब्ध है, प्रतिदिन कथा का समय सांयकाल 6 बजे से रात्रि 9:00 तक रहता है,हमें  अपने व्यस्त समय में से कुछ समय प्रभु की  भक्ति के लिए अवश्य निकालना चाहिए क्योंकि प्रभु ही सभी दुखों का निवारण करते हैं, ईश्वर की भक्ति से हमारे मस्तिष्क का विकास होता है और हमारे मस्तिष्क में अच्छे-अच्छे विचार आते हैं,

कथावाचक आचार्य नितिन कृष्ण दास जी महाराज ने कहा कि प्रभु एक है वह संसार में समय समय में अवतरित होकर इस पृथ्वी से दुष्टों का संहार करते है,माँ भगवती इस सारे संसार की पालनहार है,अन्नपूर्णा है,नारी शक्ति सदैव पूज्यनीय रही है,नवरात्रो में देवी पूजन का महत्व ओर अधिक बढ़ जाता है। इस दौरान इंदू सपरा, चिराग सपरा,बिटिया सपरा, मनोरमा चौधरी,पूनम अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल,सीमा गुलाटी,विपूल गर्ग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।