Thursday, September 11

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23 मार्च :

चंडीगढ़  शिवसेना एकनाथ शिंदे ग्रुप के प्रभारी रोहित शर्मा ने शहीदी दिवस पर पठानकोट में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह की अनुमति आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा न दिये जाने की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि  सिर्फ शहीदों की फोटो  दफ्तरों में लगाने से सम्मान नहीं दर्शाया जा सकता । 

राज्य स्तरीय  सरकारी समारोह तो खटकड़ कलां में सरकार के लिए तो हो सकता है लेकिन अगर शिवसेना पठानकोट में श्रधांजलि देना  चाहती थी  तो वहां ला एंड ऑर्डर क्यों खतरे में दिखा । एक ओर तो सरकार हाईकोर्ट में एफिडेविट देकर कहती है कि राज्य में ला एंड ऑर्डर  की स्थिति ठीक है दूसरी और श्रद्धांजलि समारोह की ही इजाजत नहीं देती यह अति निंदनीय है इसका कड़ा  विरोध प्रदेश भर में किया जाएगा