Sunday, January 5
  • उपविजेता अटवाल स्पोर्ट्स क्लब व सेकेंड रनर अप पीयू क्लब रहे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23 मार्च :

थांग-टा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने आंचल इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 41-डी में स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया। इसमें जूनियर कैटेगरी बॉयज- 46 किग्रा वजन वर्ग में उदय (स्वर्ण), हिमांशु (रजत) व पवनप्रीत (कांस्य) विजेता रहे जबकि वजन 48 किग्रा वर्ग में चंद्र मोहन (एसबी क्लब) ने स्वर्ण, वंश (रगर्स क्लब) ने रजत व अंशुल यादव (सिंह वॉरियर क्लब) ने कांस्य पदक हासिल किया। 55 किलो वजन वर्ग में साहिल (सिंह वॉरियर) ने स्वर्ण, गौरव (एसबी क्लब) ने रजत व राहुल (अटवाल स्पोर्ट्स) ने कांस्य, वजन 58 किग्रा में अंगद (पीयू क्लब) ने स्वर्ण, शुभम (एसबी क्लब) ने रजत व साहिल (सिंह वॉरियर) ने कांस्य,  वजन 80+ किग्रा में बरिंदर यादव (पीयू क्लब) ने स्वर्ण, श्रीकांत (विवेक हाई क्लब) ने रजत व अमित कुमार (एपीएस क्लब) ने कांस्य, वजन 85+किग्रा में रणबीर संधू (एपीएस क्लब) ने स्वर्ण, विनायक (अटवाल स्पोर्ट्स) ने रजत व वंशु (रगर्स क्लब) ने कांस्य, जूनियर वर्ग बालिका – वजन 40 किग्रा में नंदनी (एसबी क्लब) ने स्वर्ण, महक (अटवाल स्पोर्ट्स) ने रजत व सोनिया ने कांस्य, सीनियर कैटेगरी बॉयज- वजन 70 किग्रा में कृष्णा (सिंह वॉरियर) ने स्वर्ण, मोहित (अटवाल स्पोर्टस) ने रजत व अभिनव (पीयू क्लब) ने कांस्य, वजन 80 किग्रा में रणजोध (सिंह वॉरियर) ने स्वर्ण, हरकरनवीर (रगर्स क्लब) ने रजत व अनुज (रगर्स क्लब) ने कांस्य, वजन 80+ किग्रा में सिमरनजीत (एसबी क्लब) ने स्वर्ण, आशीष (पीयू क्लब) ने रजत, व राहुल (अटवाल स्पोर्ट्स) ने कांस्य, सीनियर कैटेगरी गर्ल्स – वजन 52 किग्रा में रितु (सिंह वॉरियर) ने स्वर्ण, मित्तुल (एसबी क्लब) ने रजत व कल्पना (सिंह वॉरियर) ने कांस्य, वजन 56 किलो में तमन्ना (अटवाल स्पोर्ट्स ) ने स्वर्ण, मनप्रीत कौर (एसबी क्लब) ने रजत व गगनप्रीत (रगर्स क्लब) ने कांस्य, वजन 76 किग्रा में सृष्टि जैन (पीयू क्लब) ने स्वर्ण, अक्षिता (पीयू क्लब) ने रजत व गीता (एसबी क्लब) ने कांस्य पदक हासिल किये। ओवरऑल चैंपियन सिंह वॉरियर क्लब, उपविजेता- अटवाल स्पोर्ट्स क्लब व सेकेंड रनर अप -पीयू क्लब रहे। चैम्पियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि परमजीत सिंह (शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष) ने पुरस्कार बांटे।