हमें सही मार्ग पर चलना सिखाते हैं संत महात्मा : मेहता
- हरको बैंक प्रभारी ने लिया साध्वी करूणागिरी महाराज से आशीर्वाद
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार –21 मार्च :
ऋषि नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर बुधला संत स्थान के 67वें वार्षिक महोत्सव एवं नववर्ष विक्रमी सम्वत्सर पर्व 2080 के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संत शिरोमणि बालयोगिनी साध्वी करूणागिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। कार्यक्रम में हरको बैंक के हरियाणा प्रभारी एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। साध्वी करूणागिरी ने मुख्य अतिथि पीयूष मेहता को स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद दिया। पीयूष मेहता ने कहा कि हमें संत महात्माओं के बताए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए। संत महात्मा हमें सही राह पर चलना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें कुछ समय सत्संग व संत महात्माओं की शरण में लगाना चाहिए। सत्संग में लगाया गया समय कभी व्यर्थ नहीं जाता। पीयूष मेहता ने कहा कि यह तो हमें सौभाग्य से ही संतों का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें पढ़ाई के साथ_साथ बच्चों को भक्ति भाव में लगाना चाहिए ताकि वे गलत रास्ते की ओर न भटके। इस अवसर पर साध्वी करूणागिरी महाराज ने मुख्य अतिथि पीयूष मेहता को आशीर्वाद देते हुए सत्संग में आई सत्संग को प्रवचन दिए। पीयूष मेहता ने बुधला संत सभा के प्रधान राजकुमार सेतिया, बलदेव ग्रोवर, महासचिव सुभाष टीनू आहुजा व पोपली का आभार जताया। इस मौके पर पंकज मेहता, नरेन्द्र मेहता, पीपी तनेजा, विकास बिश्नोई आदि मौजूद थे।