8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम सहित एक युवक काबू
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने सिरसा चुंगी से एक युवक को 8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम सहित काबू किया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि सिरसा चुंगी के पास एक युवक नशीला पदार्थ लिए खड़ा है। पुलिस टीम एएसआई शक्ति सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंची तो हाउसिंग बोर्ड, तिकोना पार्क के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देख बस स्टैंड की जाने लगा। पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। पकड़े गए राजस्थान निवासी पूनाराम की तलाशी ली तो बैग से एक पॉलिथीन की थैली में अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर कुल 8 किलोग्राम 230 ग्राम हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि पूनाराम हाउसिंग बोर्ड में तिकोना पार्क पास अफीम बेचने की फिराक में खड़ा था। जिसे पुलिस ने काबू किया। पूना राम, उसका भाई बुधराम व एक अन्य व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी की स्टेपनी में अफ़ीम छुपा कर लोहावट, राजस्थान से लेकर आए थे। बुधराम ने पूना राम को कहा कि वह तिकोना पार्क के पास अफीम लेकर खड़ा रहे, कोई लेने आएगा तो इसे दे देना। पूना राम वहा ग्राहक के इंतजार में खड़ा था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा