Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17मार्च :

  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) की संस्‍था हिमवीर वाईव्‍ज वैलफेयर एशोसिएशन द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारम्‍भ श्रीमती संतोष दूहन हावा प्रमुख प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर उनकी अध्‍यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती अल्‍का शर्मा, श्रीमती स्‍वस्ति थपलियाल, तथा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र एवं एनआईटीएसआरडीआर की हावा सदस्‍याओं एवं बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया गया । इस कार्यक्रम में महिलाओं के सम्‍मान में विभिन्‍न कार्यक्रम ‘’बेटी बचाओं बेटी पढाओं’’ सांस्‍कृतिक कार्यक्रम इत्‍यादि का आयोजन किया गया । इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण पर श्रीमती अलका शर्मा द्वारा भाषण दिया गया और अपने भाषण में बताया गया कि यह अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस जो मनाया जाता है। इसका मुख्‍य उददेश्‍य है कि महिलाओं के अधिकारों और समानता के अधिकार के बारे में लोंगों को जागरूक करना है। यह दिवस महिलाओं की समाजिक ,आर्थिक , सांस्‍कृतिक ,तथा राजनैतिक में अनेक उपलब्धियां प्राप्‍त करने के उददेश्‍य हेतू मनाया जाता है,लेकिन यह भी सत्‍य है लाखों महिलाओं के साथ सामाजिक राजनैतिक तथा सांस्‍कृतिक क्षेत्रों में भेदभाव होता है ।   

उपस्थित महिलाओं ने समस्‍त कार्यक्रमों में बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली समस्‍त महिलाओं को केन्‍द्र की हावा प्रमुख द्वारा पारितोषिक देकर सम्‍मानित किया गया।  इस अवसर श्रीमती संतोष दूहन, हावा प्रमुख, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा सभी हावा सदस्‍याओं एवं बच्‍चों को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में सभी को शुभ कामनाएं दी और कहा कि सभी महिलाओं एवं बच्‍चों को हर कार्यक्रम में बढ चढकर भाग लेना चाहिए।