यूसोल में आयोजित ‘हुनर’ में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को मिले पुरस्कार

इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और प्रतिभा को निखारने का मिलता है मंच – प्रो.पाठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17मार्च :

पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (यूसोल) की ओर से शुक्रवार को डिस्टेंस लर्नर्स के लिए अपने सभागार में शानदार वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘हुनर’ का आयोजन किया गया। शिक्षा प्रदान करने के रेगुलर मोड की समानता रखने के प्रयास के तहत यूसोल में विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गई हैं जिनमें स्पोर्ट्स मीट, एल्युमनी मीट, पुरस्कार समारोह, दीक्षांत समारोह के अलावा कई तरह अन्य आयोजन शामिल हैं। हुनर के तहत यूसोल ने अपने छात्रों के लिए कविता पाठ, एक्सटेंपोर स्पीच, गायन, नृत्य, मिमिक्री, फोटोग्राफी, रंगोली, मेहंदी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कार्टूनिंग, पोस्टर-मेकिंग, कोलाज-मेकिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। अलग-अलग इवेंट्स में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (मेन) प्रो.जितेंदर ग्रोवर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (वूमेन) प्रो.प्रोमिला पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। यूसोल की चेयरपर्सन प्रोफेसर नीरू ने मुख्य अतिथियों और प्रतिभागियों का औपचारिक स्वागत किया और प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाया। उन्होंने उपेक्षित और वंचित छात्रों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए यूसोल की प्रतिबद्धता को दोहराया। डॉ. पूर्वा मिश्रा, डॉ. सुच्चा सिंह, डॉ. कमला, डॉ. रीना और डॉ ऋचा की सांस्कृतिक समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

अपने संबोधन में प्रोफेसर पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच मिलता है। यूएसओएल के पूर्व फैकल्टी मेंबर प्रो ग्रोवर ने संस्थान की पहल की सराहना की और छात्रों को उनकी असाधारण आत्म-प्रेरणा और उत्साही भागीदारी के लिए बधाई दी। कार्यक्रमों का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया गया और प्रत्येक श्रेणी के छात्रों को विजेता घोषित किया गया व उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।