डिजिटल मार्केटिंग व एनीमेशन में करियर की अपार संभावनाएं : अमन कश्यप
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :
डीएवी गल्र्स काॅलेज के पीडीपी व प्लेसमेंट सेल की ओर से करियर डवलेपमेंट और आॅपोच्यूनिटी विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का अयोजन किया गया। कार्यक्रम जमुना आटो इंडस्ट्री के स्कूल आॅफ एंप्लायबिलिटी के सहयोग से हुआ। जिसमें स्टेपिंग स्किल्स के फाउंडर अमन कश्यप व विडियो एडिटर गुरूदत्त मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज की वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनित व प्लेसमेंट सेल कनवीनर डाॅ सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 250 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ सुनीता कौशिक, डाॅ रीटा सिंह व डाॅ नताशा बजाज ने सहयोग दिया।
अमन कश्यप ने छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी आॅफ लाइन व्यावसाय शुरू करने के लिए 20 से 25 लाख रूपये की जरूरत होती है। जिसके लिए रिचर्स व डवलेपमंेट पर ध्यान देना जरूरी है। व्यावसाय को स्थापित करने में एक साल का समय लग जाता है। बिजनेस शुरू करने के लिए उनका नाम जरूरी है। जिसे ट्रेड माॅर्क के जरिए रजिस्ट्रर्ड करवाना जरूरी होता है। व्यवसाय के लिए जगह का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसके अलावा इंटिरियर डिजाइन, प्रोडक्ट, विज्ञापन का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि आॅन लाइन बिजनेस बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए भी रिसर्च व डवलेपमेंट की जरूरत है। डोमेन नेम के जरिए वेबसाइट को रजिस्ट्रर्ड करना जरूरी है। आॅन लाइन डेटा स्टोर करने के लिए स्पेस की जरूर होती है। जिसे हाॅस्टिंग कहा जाता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के जरिए किसी भी व्यावसाय को उंचाई पर पहुंचाया जा सकता है। गुरूदत्त ने छात्राओं को वेबसाइट तैयार करने के बारे में जानकारी दी।
उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि अमेजोन व जैमेटो के पास अपना कोई स्टोर नहीं है। फिर भी दोनों वेबसाइट के जरिए करोडों रूपये का बिजनेस होता है। दोनों वेबसाइट कमीश्न के आधार पर कार्य करती है। इसके उपरांत उन्होंने छात्राओं को एनीमेशन तैयार करने के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडक्शन के बारे में बताया।