चंडीगढ़ शिवसेना के प्रभारी रोहित शर्मा ने एसएसपी चंडीगढ़ को सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 13 मार्च :
चंडीगढ़ शिव सेना के प्रभारी रोहित शर्मा ने चंडीगढ़ की एस एस पी से मुलाकात करने के पश्चात पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर पत्रकारों समक्ष की सुरक्षा की मांग । रोहित का कहना है कि शिव सेना मुम्बई से भी पंजाब व चंडीगढ़ के पुलिस प्रशासन को उन्हें सिक्योरिटी देने की मेल आई हुई है लेकिन चंडीगढ़ में पंजाब की पुलिस प्रशासन उन्हें सिक्योरिटी नहीं दे रहा बल्कि कल भी उन्हें दफ्तर के बाहर एक इनोवा कार में संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिसकी जानकारी उन्होंने एरिया डीएसपी को दी।
रोहित का कहना है कि अब समय आ गया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाना चाहिए और जब से उन्होंने पंजाब में जुम्मा जुम्मा 4 दिन पहले आए अमृतपाल सिंह द्वारा अजनाला में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी को ढाल बनाकर थाने पर अटैक करवाने की निंदा की है तब से ही ऐसा हो रहा है। एक भाई द्वारा सोशल मीडिया पर उनके द्वारा भाई अमृतपाल को लेकर बयान पर उन्हें चैलेंज दिया है , इस वीडियो को भी उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए सौंप दिया है।
रोहित का कहना है कि शिव सेना के नाम का फायदा उठा कर अपनी राजनीति चमका रहे लोगों को उनका कड़ा संदेश है कि अब तो चुनाव आयोग ने भी शिवसेना शिंदे ग्रुप को मान्यता दे दी है इसलिए अन्य सभी दल शिवसेना के नाम का गलत फायदा उठाना बन्द कर दें।