आम आदमी पार्टी ने समस्याओं के समाधान के लिए कैम्प का आयोजन किया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :

आम आदमी पार्टी ने आम जनता की हर प्रकार की समस्याओं के समाधान का सेवा कैम्प हर सोमवार नगरनिगम कार्यालय यमुनानगर पर लगाया। हर सोमवार आम आदमी पार्टी नगरनिगम कार्यालय पर सेवा कैम्प लगाते हैं, जिसमें जिला यमुनानगर के अंतर्गत आते  सभी 675 गांवों और शहर के  टोटल निगम के 22 वार्डों में जो भी सरकारी दफ्तरों से सम्बंधित समस्या हो उसके निदान के लिए आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री दलीप दड़वा, कुलविंदर राणा  जिला पूर्व प्रवक्ता, सुशील जैन जिला चैयरमेन ,रचना दड़वा आप नेत्री, रूक्मणि कश्यप आप नेत्री, राजिन्द्र काम्बोज साबापुर, पूर्व सरपंच बुढेडी कर्मचंद, विशाल अत्री,रिषु वालिया जगाधरी,आज के आम आदमी पार्टी आप के सेवादार आप के द्वार में आज 12 नं वार्ड बाडीमाजरा रूप नगर से एक समस्या आई बाडीमाजरा के संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के मंदिर के पास एक बहुत पुराना जोहड़ है जिस जोहड़ में पानी भरने पानीसे गंदगी  फैली हुई है ,ये बहुत पुराना जोहड़ है जिस यूं गांव का गंदा पानी निकासी होती है, मगर इस जोहड़ की गहराई कम होने के कारण उस जोहड़ से पानी घरों में भर जाता है जिससे बच्चों बुजुर्गो और पड़ोसियों को बुखार,खांसी,दस्त , डेंगू, मलेरिया, टाईफाइड, चिकुनगुनिया और अनेकों बीमारियां फैलीं हुई है, दलीप दड़वा आप नेता जिला संगठन मंत्री ने और आम आदमी पार्टी के सेवा कैम्प के सभी साथियों ने यमुनानगर निगम आफिस में निगम कमिश्नर एवम ए डी सी साहब आयुष सिन्हा को उपायुक्त यमुनानगर के नाम इस समस्या के समाधान के लिए पत्र ज्ञापन दिया , दलीप दड़वा यमुनानगर आप नेता ने बताया कि इस सम्मान का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, रचना दड़वा आप नेत्री ने कहा कि ऐसी समस्याएं निगम के हर वार्ड में तो है ही और जिला के ज्यादातर गांवों शहर की गलियों नालियों रोड़   का सभी का हाल बुरा है कुलविंदर राणा ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया तो चाहे हमें आंदोलन प्रदर्शन करना पड़े हम करेंगे ,हो सका तो रोड़ सभी की हालत बेहद खराब है  आम आदमी पार्टी जनता की हर एक समस्या के लिए संघर्ष कर रही है ताकि सरकारी विभागों में जनता को बार बार चक्कर न लगाने पड़े एक डी सी साहब आयुष सिन्हा जी ने कहा ये कार्य 1 सप्ताह में हर कर दिया जाएगा, मौके पर, सुशील जैन ,कुलविंदर राणा, दलीप दड़वा पूर्व जिला संगठन मंत्री,रचना दड़वा आप नेत्री,रुक्मणि कश्यप आप नेत्री, राजिंदर काम्बोज साबापुर, विशाल अत्री,रिषु वालिया जगाधरी,कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेडी,मन्नी सिंह ,देवीचंद,सुनील , मनदीप,सीता देवी,जसवंत देवी ,रजनी ,राजकली, सुरेश , जोगिंदर मोनू ,सोनू  जसमेर काम्बोज,पूर्ण काम्बोज मौजूद रहे।