मोबाईल मार्केट सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ में किया 45 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला 13 मार्च :

ट्राइसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22बी चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4 बजे तक चला।    

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22बी के प्रेसीडेंट सुभाष नारंग के करकमलों द्वारा डोनर्स को बैज लगाकर किया गया। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ के टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख में 45 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक व विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार गांधी विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।