ऑनलाइन सामान बेचने में बढ रहा विज्ञापनों का महत्व : केशव गर्ग

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :                

 डीएवी गल्र्स काॅलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग, आई क्वेक सेल, दिल्ली स्थित हनीवेल कंपनी व आईसीटी एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय वर्कशाप सोमवार को संपन्न हो गई। जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, बी-वाॅक अंतिम वर्ष की 80 छात्राओं ने भाग लिया। चैन्नई स्थित आईसीटी एकेडमी के सेल्स फाॅर्स डेवलपर केशव गर्ग ने छात्राओं को पीडी वन क्लाउड के जरिए बिजनेस बढाने के टिप्स दिए। विभाग अध्यक्ष डाॅ रचना सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण प़त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

केशव गर्ग ने कहा कि आॅनलाइन सामान बेचने के लिए विज्ञापनों का महत्व बढ रहा है। इंटरनेट एक्सपलोरल खोलते ही हमारे सामने विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखाई देते है। उन्होंने छात्राओं को आन लाइन सामान बेचने से संबंधित गुगल एड बनाने की विधि के बारे में जानकारी दी। साथ ही आॅन लाइन बिजनेस को बढाने के तरीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि जितने भी सर्च इंजन यानि गुगल, अमेजोन इत्यादि है, वे अपना डेटा क्लाउड मे ंसेव करते है। वहीं से लोग उस डेटा को देख पाते हैं।

उन्होंने बताया कि आन लाइन बिजनेस को बढाने के लिए क्लाउड का इस्तेमाल किया जाता है। बिजनेस में सेल्स का काम क्लाउड के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने सेल्स फाॅर सीआरएम साॅफ्टवेयर के जरिए, आन लाइन बिजनेस करने व उसके पीछे की सारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण की मदद से छात्राओं को भविष्य में रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान होंगे। यह क्लाउड बेस तकनीक कंपनियों में बहुत मांग में है। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम की मदद से छात्राओं को कंपनियों में जल्द प्रमोशन मिलेगा।

डाॅ रचना सोनी ने कहा कि दस दिवसीय वर्कशाप में छात्राओ को बताया कि आन लाइन एड डिस्पले करने के पीछे कितनी मेहनत लगती है, उसकी जानकारी दी गई। उन्होंने केशव गर्ग का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की वर्कशाप आयोजित की जाएगी।