Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 11 March, 2023

डकैटी की वारदात में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु कार्रवाई करते हुए डिटेक्टव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह व उसटी टीम नें घर में घुसकर परिवार को कमरे में बंध करके सोने- चाँदी के जेवरात चोरी, मारपिटाई के मामलें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र खान मौहम्मद वासी गाँव भोपुर मुरादाबाद उतर प्रेदश, आवे खान पुत्र अफजल खान वासी भोपुर मुरादाबाद उतर प्रदेश तथा फिरोज खान पुत्र आयुब खान वासी गाँव सरायं मौहल्ला सहारनपुर हाल गाँव गाँव लाहरा कामनगर सम्भल उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यकित संजय कुमार वासी सम्भल उतर प्रदेश हाल गैस गोदाम गाँव बाड कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित गैस गोदाम कालका में रहता है और दिनांक 12.09.2020 की रात्रि को वह खाना खाकर सो गये थे जो रात्रि करीब 1 बजे 4 से 5 व्यकित गेट के ऊपर से कूदकर घर में घुस गए और परिवार सदस्यो के साथ मारपिटाई करे कमरे मे बंद कर दिया औऱ घर से सोनें चाँदी के जेवरात तथा मोटरसाइकिल के कागजात चोरी कर लिये । जिस बारें थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 342,380,395,458,411,201 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 10 मार्च को 3 आरोपियों को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें कल दिनांक 10 मार्च को अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान बसन्त कुमार पुत्र मेहर चंद वासी गाँव कोटडा बिलासपुर यमुनानगर तथा जसबीर कुमार उर्फ भूरा पुत्र रमेश चंद वासी गडोली शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 मार्च को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव अलीपुर पंचकूला की तरफ मौजूद थी । पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित बसन्त कुमार तथा जसबीर कुमार उर्फ बूरा अवैध पिस्टल लिये हुए किसी वारदात को अन्जाम देने कि फिराक में पंचकूला में गाँव अलीपुर की तरफ घुम रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें गाँव अलीपुर इण्ड्रस्ट्रियल एरिया की तरफ से उपरोक्त दो आरोपियो को अवैध हथियार 1 पिस्टल 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गये । जिस बारे दोनो आरोपियो से लाईंसेस बारे पुछताछ जो कोई लाईसेंस पेश ना कर सके पुलिस नें दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।