- पंचकूला के नए पुलिस कमिश्नर ने लॉ एंड आर्डर व क्राईम को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ किया मीटिंग का आयोजन
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पंचकूला के नएं पुलिस कमिश्र्र संजय कुमार (IPS) नें जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, क्राईम ब्राचं प्रभारियों व यातायात इंचार्जों के साथ पुलिस कमिश्रर कार्यालय मे लॉ एंड आर्डर व क्राइम मीटींग का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
नए पुलिस कमीश्रर संजय कुमार ने कानून एंव व्यवस्था व क्राइम को लेकर कार्रवाई की समीक्षा लेते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की वे कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-2 अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाए । सभी थाना प्रभारी क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त करते हुए व नाकाबंदी कर संद्विगध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहनता से चैकिंग करने व अपने अपने क्षेत्र में गश्त बढाने व संद्विगध लोगों पर पैनी नजर रखें ।
इसके अलावा महिलाओं और बच्चो विरुद्व अपराधो पर तुरन्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये कि महिला व बच्चो विरुद अपराध या कोई थाना में प्राप्त शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करें इसके अलावा सभी थाना व क्राइम ब्रांच प्रभारियों को अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करो, जुआरियों व अवैध शराब की तस्करी में सलिंफ्त आरोपियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गये औऱ कहा कि ईगल एप का प्रयोग करके आरोपियो की हिस्ट्री देखकर उन पर सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा कहा कि किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक घटना घटित होनें बारे कोई भी सूचना मिलती है तो तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करें और सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र मे निरंतर गस्त करें संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चौकिंग करें एवं पीओ, बेल जम्पर को काबु करे । आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे व समय-समय पर उनके बारे पुछताछ करते रहे और समय अनुसार अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करे । जिस भी स्थान से वाहन चोरी होने की शिकायत मिल रही है उन सभी स्थानो को चिन्हित कर वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गस्त व पैट्रोलिंग बढ़ाये । इसके साथ ही साइबर सबंधी अपराधो पर भी अकुंश लगानें हेतु कार्रवाई करके साइबर अपराधियो को गिरफ्तार करें और साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-2 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक करें ।
मीटींग में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहं, सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार नैहरा, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव, सहायक पुलिस आयुक्त किशोरी लाल, थाना प्रभारी सेक्टर -5 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -7 हरिराम, थाना प्रभारी सेक्टर -14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -20 अरुण कुमार, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कालका अजीत कुमार, साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल, क्राइम ब्रांच सेक्टर -19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह, क्राइम ब्रांच सेक्टर -26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, डिटेक्टव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर सतबीर सिंह उपस्थित रहे ।