लाखों एकड़ सेमग्रस्त भूमि को बनाया जाएगा कृषि योग्य : कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया किसान मेले का शुभारंभ

किसानों से किया प्राकृतिक खेती करने का आह्वान

प्रदेश में 15 मार्च से शुरू की जाएगी सरसों की खरीद

हिसार/पवन सैनी

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा है कि खेती को किसी भी कीमत पर घाटे का सौदा नहीं बनने दिया जाएगा। हरियाणा में लाखों एकड़ सेमग्रस्त भूमि को कृषि योग्य बनाया जाएगा, इसके लिए 1200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर मानसून के दौरान खेतों में जमा होने वाले वाले पानी की निकासी कर जोहड़ों व ड्रेनों में डाला जा रहा है ताकि खेतों में बाढ़ की स्थिति न बने और किसान की फसल बर्बाद न हो। इसी प्रकार नए-नए उत्तम किस्म के बीज व खाद किसानों को मुहैया करवाए जा रहे हैं। फसल व मुआवजे का पैसा किसानों के खाते में सीधा डाला जा रहा है। किसान की भरपाई के लिए ही भावांतर भरपाई योजना शुरू की है। 15 मार्च से एमएसपी पर सरसों की खरीद शुरु हो जाएगी, जिसके लिए हैफेड को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि सरसों के भाव में आ रही गिरावट को रोका जा सके। उन्होंने किसानों से मोटे अनाज के साथ-साथ प्राकृतिक व गाय के गोबर से बनी खाद पर आधारित खेती करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश का किसान व आमजन ही असली मालिक है, चुने हुए प्रतिनिधि व अधिकारी जनता के सेवक हैं।कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रतिदिन ड्रा निकाले जाएंगे, जिसमें कुल 297 प्रगतिशील किसानों को एक करोड़ 60 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस दौरान कृषि मंत्री श्री दलाल, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स और कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा व कृषि विभाग के महानिदेशक डॉ एनएच बांगड़ ने तीन ड्रा निकाले और विजेता किसानों को मिनी ट्रैक्टर व कृषि उपकरण भेंट किए।कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि वे स्वयं भी एक किसान है और इसलिए किसान का दर्द भली भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि किसान की मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा, इसी को लेकर प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान हित की नीतियां देशभर में सबसे अधिक हरियाणा प्रदेश में लागू की गई हैं। चालू वित्त वर्ष में कृषि, बागवानी, पशुपालन व सिंचाई का बजट बढ़ाया है। वहीं दूसरी ओर गौ संवर्धन के लिए गौशालाओं के बजट में 10 गुणा बढ़ोतरी कर 400 करोड़ रुपए किया है। उन्होंने कहा कि भू-जल प्रबंधन के लिए अटल भूजल योजना लागू की है। इसी प्रकार खेती में सूक्ष्म सिंचाई को बढावा दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य  किसानों की आय को बढाने का है। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि केंद्र सरकार द्वारा पहली बार प्रगतिशील किसानों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है, इससे किसानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि भले ही किसान की जोत घटती जा रही हो, लेकिन उनके मोटे अनाज को विदेशों में निर्यात किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे परंपरागत खेती की बजाय मोटे अनाज की खेती करें, मोटे अनाज को बाजार मुहैया करवाकर अधिक से अधिक भाव दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय मेले का किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा। उन्होंने किसानों से कहा कि वे मेले मेें कृषि विशेषज्ञों से नई-नई जानकारी हासिल करें ताकि पैदावार बढने के साथ-साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो। उन्होंने किसानों से कहा कि वे नई-नई खोज के लिए अपने विचार दें, उनकी राय के अनुसार ही खेती की नई तकनीक तैयार की जाएगी।कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि दादरी में भी 11 से 13 मार्च तक राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तम नस्ल के पशु देखने को मिलेंगे। मेले में 60 लाख रुपए से भी अधिक के इनाम दिए जाएंगे। मेल में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पशुपालकों का हौसला बढाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों व पशुपालकों से अधिक से अधिक संख्या में पशु मेले में शामिल होने का आह्वान किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश निरंतर नई ऊंचाई छू रहा है। देश के किसान ने कोरोना काल के दौरान न केवल भारत देश बल्कि विश्व में 56 अन्य देशों को अनाज देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां किसान खून-पसीना एक करके देश का पेट भरने का काम करता है वहीं दूसरी ओर उनके बेटे देश की सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान ही देश की असली ताकत है। किसान का हित ही सरकार के लिए सर्वपरि है। किसान की बदौलत ही आज हम सीना तान कर चल रहे हैं।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने कहा कि किसानों का ज्ञान बढ़ाने के लिए किसान मेले को व्यापक स्वरूप प्रदान किया है। मेले में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नई-नई जानकारी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए ही कृषि यंत्रों, खाद व बीज पर सब्सिडी दी जा रही है। कृषि उपकरण मुहैया करवाने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान ही हरियाणा की आत्मा है।कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बीआर कंबोज ने कहा कि उनका प्रयास है खेती में विश्व स्तर पर होने वाली नई खोज को किसानों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्व स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें। इसी प्रकार से उन्होंने किसानों से खेती में रासायनिक खाद का प्रयोग कम से कम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों से खेती जहर युक्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि  सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण ही किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा हैै।कार्यक्रम में कृषि विभाग के महानिदेशक डॉ एनएच बांगड़ ने अतिथियों का स्वागत किया और कृषि विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, मार्केटिंग बोर्ड के सीए मुकेश आहुजा, जिला परिषद हिसार के चेयरमैन सोनू सिहाग व भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक, मार्केटिंग बोर्ड जोनल प्रशासक जगदीप ढांडा, डीडीए डॉ आत्मा राम गोदारा, डीडीएच डॉ आत्म प्रकाश, मत्स्य पालन के संयुक्त निदेशक श्रीपाल राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कृषि विश्वविद्यालय के अनेक वैज्ञानिक व हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।बॉक्सकलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मचाया धमालकार्यक्रम के दौरान हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से धमाल मचाया। कार्यकम में विकास सातरोडिय़ा और रामकेश जीवनपुरिया ने कृषि विभाग की योजनाओं पर आधारित गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी। वहीं महाबीर गुड्डïू ने पदमावत के किस्से से हरियाणवी रागनी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पंजाबी व राजस्थानी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।बॉक्सकृषि मंत्री का किया पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागतकृषि मेले में कृषि मंत्री श्री दलाल का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। दामण आदि हरियाणवी वेशभूषा में सजधज कर आई महिलाओं ने गीत गाकर कृषि मंत्री का भव्य अभिनंदन किया। वहीं बंचारी से आई नगाड़ा पार्टी के कलाकारों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कलाकारों की प्रस्तुति से मेले की शोभा देखते ही बन रही थी।