पैट्रो पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को लेकर आआपा ने फूंका सरकार का पुतला
पंचकूला, 1 सितंबर:
आम आदमी पार्टी की जिला पंचकूला इकाई ने पैट्रो पदार्थों की कीमतों में बार बार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंका। पार्टी ने इस दौरान लगातार अनियंत्रित हो रही महंगाई को काबू न कर पाने को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
आआपा के अंबाला के लोकसभा तथा जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह से पैट्रो पदार्थों की कीमतों में आए दिन वृद्धि हो रही है, उसका सीधा असर आम आदमी की रसोई एवं अन्य खर्चों के लिए तय अन्य बजट पर भी पड़ता है। मगर देश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और उसके नेताओं को शायद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसीलिए वे अपने होठों पर चुप्पी का ताला लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इस जुमलेबाज पार्टी ने लोगों को चुनावों से पहले जो बहुत बड़े सपने दिखाए थे, वे सब टूट गए हैं और देश व प्रदेश की जनता इस पार्टी से छुटकारा चाहती है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी व पार्टी के नेताओं में काम करने की नीयत नहीं है अन्यथा वायदे पूरे किए जा सकते थे जैसा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारी विरोध और रुकावटों के बावजूद आप की सरकार ने दिल्ली की जनता से किए 83 प्रतिशत वायदे पूरे किए हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!