लंदन से जहर उगल रहे राहुल गाँधी, कैंब्रिज में पाकिस्तान के ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ के साथ मंच किया था साझा

राहुल गाँधी की सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में उनके पीछे डॉ कमल मुनीर खड़े हैं। ये डॉ कमल मुनीर पाकिस्तान से हैं जिन्हें पिछले साल कैंब्रिज का वीसी चुना गया था। प्राइड ऑफ पाकिस्तान साइट पर डॉ कमल मुनीर का नाम और तस्वीर है। इतना ही नहीं डेली पाकिस्तान में भी एक साल पहले ये जानकारी छपी थी कि पाकिस्तान में जन्मे डॉ कमल मुनीर को वीसी नियुक्त किया गया है। ऐसे ही उन्हें पाकिस्तान के राज्य सम्मान ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ से नवाजा जा चुका है।

राहुल गाँधी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, पाकिस्तानी वीसी
राहुल के पीछे पाकिस्तान के ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ डॉ कमल मुनीर खड़े हैं
  • देश में लोकतांत्रित व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है
  • आरएसएस एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है
  • लोकतंत्र बहाल करने के लिए अमेरिका और यूरोप को भारत में हस्तक्षेप करना चाहिए
  • आप देख सकते हैं कि हिंदुस्तान में दलितों, आदिवासियों(राष्ट्रपति) और अल्पसंख्यकों(राष्ट्रपति) के साथ क्या किया जा रहा है

अजय सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 07 मार्च :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में बातचीत के दौरान एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। राहुल गांधी ने इसके लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। 

राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की। उन्होंने कहा कि आरएसएस मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है। उन्होंने कहा कि भारत में एक नैरेटिव चल रहा है कि कोई भी बीजेपी को हरा नहीं सकता। राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली है। उन्होंने कहा कि आप आजादी से लेकर अब तक के समय को देखते हैं, तो कांग्रेस पार्टी ज्यादातर समय सत्ता में रही है। बीजेपी के 10 साल सत्ता में रहने से पहले, हम 10 साल सत्ता में थे।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर पेगासस का मुद्दा उठाया साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि आप किसी भी विपक्षी नेता से पूछ सकते हैं कि एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। मेरे फोन में पेगासस था, लेकिन ऐसा तब नहीं था जब कांग्रेस सत्ता में थी। राहुल गांधी ने देश के दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय की बात भी कही। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि हिंदुस्तान में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ क्या किया जा रहा है। 

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “देश में लोकतांत्रित व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस समय भारत में विभिन्न संस्थान खतरे में हैं। प्रेस, जुडिशरी, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रित हैं। लेकिन ये कहना कि BJP सत्ता में है और कांग्रेस चली गई है, ये वास्तव में एक हास्यास्पद विचार है। बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी।”

गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने सिर्फ कैंब्रिज में भारत विरोधी बातें नहीं की। उन्होंने सोमवार (6 मार्च 2023) शाम लंदन के छतम हाउस में भी जहर उगला। उन्होंने आरएसएस को लेकर कहा कि RSS के चलते मुस्लिम भाईचारे के बीच दीवार खड़ी हो गई है। उनके अनुसार भारत में जो लोकतांत्रिक माहौल था वो सिर्फ और सिर्फ आरएसएस की वजह से बदला है।

उन्होंने लंदन में RSS को लेकर कहा, “ये एक कट्टरपंथी फासीवादी समूह है जिसने ज्यादातर भारतीय संस्थानों पर अपना कब्जा कर दिया है। मुझे हैरानी होती है कि इन लोगों ने कैसे विभिन्न संस्थानों पर कब्जा जमा लिया है। इस बात ने मुझे झकझोर दिया कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा करने में कितने सफल रहे हैं। प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से उनसे नियंत्रित हैं।”

लंदन में राहुल गाँधी ने विदेशी हस्तक्षेप का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बार-बार विदेशों से अपील की कि वह भारत के मुद्दों में घुसें। इस बात को सुन भाजपा ने उन्हें फटकारा। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- “अगर देश में कोई मुद्दे हैं तो हम उसे खुद सुलझा लेंगे…राहुल गाँधी विदेशियों को कैसे हमारे देश के मामलों में घुसने को कह सकते हैं। शहजाद पूनावाला पूछते हैं कि आखिर राहुल गाँधी कौन सा हस्तक्षेप चाहते हैं। क्या हम घर के मामले पड़ोसियों को बताते हैं।”