Thursday, January 2

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

देवीवती आशियाना वृद्धाश्रम में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने हवन यज्ञ का आयोजन किया और बुजुर्गों का आर्शीवाद लिया। कुलभूषण गोयल ने देवीवती आशियाना अमरावती एनक्लेव में बुजुर्गों के लिए बनाया गया है, जिसमें वह अपनी जिंदगी अंतिम पल खुशी से जी रहे हैं। जिनके बच्चे बाहर हैं या नहीं है, उनके लिए यह आशियाना 14 वर्ष पूर्व बनाया गया था।

आशियाना की 14वीं वर्षगांठ पर हवन करवाया और बुजुर्गों की सुख समृद्धि की कामना की। कुलभूषण गोयल ने कहा कि बुजुर्ग उस वृक्ष की तरह हैं, जिसके नीचे हम धूप, बरसात और हर मौसम में बैठ सकते हैं। बुजुर्गों का हमें सम्मान करना चाहिए। बुजुर्गों का हम करें सम्मान, ये हैं हमारे देश का अभिमान। हम करें अपने माता – पिता का सम्मान, नैतिकता का वर्चस्व बढ़ाएगा सबका मान, हर नागरिक का होगा सकारात्मक अभिमान।

उन्होंने बताया कि अमरावती में चल रहे देवीवती आशियाना में रहने वाले बुजुर्गों के लिए समय-समय पर अलग-अलग गतिविधियां भी करवाई जाती हैं। इस अवसर पर जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अनीश गोयल, अंजू गोयल, मीना गोयल, अल्का गोयल भी उपस्थित थे।