112 प्रतिभागियों ने ली अंग दान करने की शपथमोहन फाउंडेशन ने किया अंगदान पर कार्यक्रम आयोजित
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट – 02 मार्च :
प यमुनानगर – अंगदान के क्षेत्र में काम कर रहे देश की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था मोहन फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टर जेपी शर्मा मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग स्टूडेंट, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने भाग लिया। मौके पर ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ मीनाक्षी शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। प्रोग्राम अधिकारी नेहा एस कटोच तथा सुधीर दीवान डायरेक्टर नॉर्थ द्वारा इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कई अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई लेकिन मुख्य रूप से शरीर के अंग दान करने को लेकर ही विशेष रूप से चर्चा हुई।
इस शिविर में एडवोकेट तथा मोहन फाउंडेशन से जुड़ी डॉ शालिनी शर्मा ने भी अंगदान के ऊपर अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम में लगभग 112 प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए अंगदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अंगदान समाज के लिए एक चमत्कार साबित हुआ है। प्रत्यारोपण के उद्देश्य के लिए गुर्दे, हृदय, आंख, लीवर, छोटी आंत, हड्डियों के टिशू, त्वचा के टीशू और नसों जैसे अंग दान किए जाते हैं।
वक्ताओं ने कहा कि अंगदान करने वाला व्यक्ति इस महान कार्य के माध्यम से अंग प्राप्तकर्ता को एक नया जीवन देता है।