अखिल भारतीय शांति और एकजुटता संगठन की राष्ट्रीय परिषद की बैठक चंडीगढ़ में 4 से 5 मार्च को ला भवन में
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़, – 01 मार्च :
अखिल भारतीय शान्ति और एकजुटता संगठन एप्सो की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक 4 और 5 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। बैठक में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में शांति,एकजुटता आंदोलन की भावी रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक में एप्सो का राष्ट्रीय नेतृत्व भागीदारी करेगा,जिसमें देश के सभी राज्यों के लगभग 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक की तैयारी के लिए चंडीगढ़ एप्सो की बैठक बुधवार को हुई। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर हरबंस सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नेशनल कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा की गई , जानकारी दी सतनाम सिंह मीडिया कोऑर्डिनेटर ने व बताया कि मीटिंग में एडवोकेट हरचन्द बाठ, एडवोकेट जसपाल सिहं दप्पर, एडवोकेट, अमरजीत सिंह लोंगिया, एडवोकेट लवनीत ठाकुर मौजूद रहे।