Monday, December 23

मीडिया फर्म ‘एफसीबी ग्रुप इंडिया’ के सीईओ रोहित ओहरी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह दाढ़ी अभी बनी रहने वाली है और इसके साथ ही इस सबसे पुरानी पार्टी को यह उम्मीद है कि यह बदलाव हमेशा के लिए है।’ ‘इमेज कंसल्टिंग बिजनेस इंस्टीट्यूट’ की सह-संस्थापक सुमन अग्रवाल के मुताबिक, गांधी ने जो नया हुलिया अपनाया है, वह छवि प्रबंधन (इमेज मैनेजमेंट) की भाषा में ‘स्ट्रेटेजिक ड्रेसिंग’ है। ओहरी ने कहा, ‘यह बुद्धिमत्ता के नए युग, राजकुमार की कड़ी मेहनत, खुद से पहले राष्ट्र और कभी हार न मानने की प्रतीक है।’

vishvasnews
कुछ दिनों का चेहरा
  • ब्रांड एक्सपर्ट बोले- कांग्रेस नेता का नया दाढ़ी वाला लुक एक संदेश भेजने के प्रयास का हिस्सा
  • मशहूर ऐड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा- दाढ़ी के कारण उनमें कुछ हद तक गंभीरता दिखाई दी
  • एक्सपर्ट बोले गांधी के हुलिये में बड़ा बदलाव आया, उनकी खिचड़ी दाढ़ी इस बदलाव का प्रतीक

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 मार्च :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया लुक सामने आया है। राहुल इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। यहां वो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। इससे पहले उनके नए लुक की तस्वीर सामने आयी है। राहुल लंदन में अपनी पारंपरिक सफेद टी-शर्ट की जगह कोट-टाई में नजर आए। उनका यह लुक कॉंग्रेस के सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।  

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रिटेन की हफ्तेभर की यात्रा पर हैं। यहां वे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक संबोधन देंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल’ (कैम्ब्रिज जेबीएस) में विजिटिंग फेलो के तौर पर राहुल ’21वीं सदी में सुनना-सीखना’ विषय पर व्याख्यन देंगे।

कैंब्रिज जेबीएस ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘हमारे कैम्ब्रिज एमबीए कार्यक्रम को भारत के अग्रणी विपक्षी नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का स्वागत करके बहुत खुशी हुई।’’ ट्वीट में कहा गया, ‘‘वह आज ‘21वीं सदी में सुनना सीखना’ विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस के विजिटिंग फेलो के तौर पर बोलेंगे।’’