आयुर्वेदिक न्यूरोपैथी चिकित्सा कैम्प में 160 लोगों ने करवाया उपचार
डेमाक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा बैक एंड नैक केयर के सहयोग से ऋषि नगर में दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक न्यूरोपैथी चिकित्सा कैम्प के दूसरे दिन लगभग 160 लोगों ने उपचार करवाया। बैक एंड नैक केयर के स्वामी डॉ. लोकदत्त के नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष से आई 10 डॉक्टरों की टीम ने रोगियों की जांच की। कैम्प में सरवाइकल, कब्ज की समस्या, गर्दन दर्द, चक्कर आना, कमर दर्द, माइग्रेन, मांसपेशियों का दर्द, टांगों व हाथों में दर्द व सुन्नापन, जोड़ों व घुटनों के दर्द, कान में आवाज आना, सायाटिका, पैरालिसिस, नाभी धारण, नसों का दबना आदि से सम्बंधित रोगियों का उपचार किया गया व यथासंभव दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। कैम्प में सीनियर स्टॉफ सुमन व रवीना द्वारा रोगियों की थैरेपी की गई। इस अवसर पर परिषद के क्षेत्रीय सचिव महिपाल यादव, प्रकल्प संयोजक ऋषिराज बुड़ाकिया, शाखा अध्यक्ष राजेश जैन एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सीताराम मंगल, शाखा महिला प्रमुख मधु गोयल, प्रांतीय संयोजक मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।