लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की बरामदगी की मांग को लेकर कुलवंत राय खा रहा है दर-दर की ठोकरें  

  • साढे 7 महीने बीतने के बाद भी लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की हुई चोरी का नहीं लगा कोई सुराग

मुनीश सलूजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार 25 फरवरी : 

लगभग साढ़े सात महीने पूर्व वार्ड नंबर 9 बरवाला में स्थित एक व्यक्ति के घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है| इस चोरी की घटना का शिकार व्यक्ति इस चोरी के मामले का सुराग लगवाए जाने और चोरीशुदा लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की बरामदगी करवाए जाने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन और मंत्रियों के आवासो पर जा जाकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है|

इस चोरी की घटना का शिकार व्यक्ति वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी कुलवंत राय ने बताया कि वो इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर एसएचओ, डीएसपी, एसपी, आईजी, डीजीपी पंचकूला व गृह मंत्री अनिल विज के दरबार मेंकई बार गुहार लगा चुका है और हाल ही में 18 फरवरी को बरवाला में आए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह से भी इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है परंतु अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है|

वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी कुलवंत राय ने बताया कि उसके घर से 11– 12 जुलाई की रात को साढ़े 12 लाख रुपए की नकदी और 15 तोले के सोने के आभूषणों की चोरी हो गई थी| चोरी की वारदात के समय वो अपने मकान के ऊपर कमरे में सो रहे थे| पुलिस को चोरी करने वाले का नाम बताया जा चुका है| पुलिस द्वारा जब नामजद युवक के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषण भी बरामद हो चुके हैं| परंतु उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है| राजनीतिक पहुंच के चलते चोरी करने वाले युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है| इस मामले में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है| पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना के शिकार व्यक्ति कुलवंत राय और उसके बेटों को डराया धमकाया जा रहा है और चोरी के आरोपी के परिजनों द्वारा पारिवारिक दबाव डलवा कर एफआईआर वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है और पुश्तैनी जमीन में से बेदखल किए जाने का एफिडेविट और समाचार पत्र की कटिंग को सोशल मीडिया पर वायलर करके बदनाम किया जा रहा है|

वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी कुलवंत राय ने प्रशासन से इस चोरी की घटना का यथाशीघ्र सुराग लगवाकर चोरीशुदा लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की बरामदगी करवाए जाने और चोरी के आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है| जब इस बारे सीआईए स्टाफ इंद्र गोदारा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौके से डंप का अध्ययन किया जा रहा है| उसी रात को ही बरवाला में एक अन्य व्यक्ति के घर भी चोरी हुई थी| उसकी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है| उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा रही है| उसकी फुटेज को पुलिस के अलग-अलग ग्रुपो में वायरल करक उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं|