Wednesday, January 8
  • बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी जरुरी : तेजपाल शर्मा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 फरवरी :

सावित्री मैमोरियल पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर यमुनानगर में स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमहंस विद्या मंदिर के संचालक सुरेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक संजीव मेहता एवं अरविंद कुमार उपस्थित रहे। वार्षिक कार्यक्रम की अध्यक्षता सावित्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर तेजपाल शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक,धार्मिक व शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें विशेष रूप से हरियाणवी नृत्य,पंजाबी गिद्दा,हास्य नाटक तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर एक स्किट प्रस्तुत की गई।

मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में  भाग लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने उपस्थित स्कूल के बच्चों व अभिभावकों को कार्यक्रम की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संजीव मेहता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण करने में बच्चे भी अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर तेजपाल शर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके शिक्षण संस्थान का उद्देश्य धन उपार्जन करना नहीं है अपितु बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ- साथ संस्कार भी देना है ताकि बच्चे अपने जीवन में सामाजिक और धार्मिक रुप से भी प्रबल बन सके। तेजपाल शर्मा ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा घर से शुरू होती है और हमें अपने घरों में भी संस्कारों व अपनी संस्कृति के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए ताकि बच्चों में नैतिकता का विकास हो सके।

तेजपाल शर्मा ने कहा कि स्कूल के द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ताकि विद्यार्थी  शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सके। कार्यक्रम के समपन्न पर प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल कपिल पंडित सरोज शर्मा रजनी शर्मा खुशी एकता शर्मा तथा भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।