चण्डीगढ़ : यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (यूसोल), पंजाब यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में अपनी वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। पंजाब सरकार में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात प्रतिष्ठित खिलाड़ी धर्मवीर सिंह कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर थे व उन्होंने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नियमित अभ्यास और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुकरणीय प्रदर्शन और आउटपुट के लिए खिलाड़ियों के बीच अच्छा टीम वर्क, सहयोग और समन्वय आवश्यक है। यूसोल की चेयरपर्सन प्रो नीरू ने गणमान्य व्यक्तियों, फैकल्टी सदस्यों और छात्रों का स्वागत किया और प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए संघर्ष और बलिदान महत्वपूर्ण हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर वाई. पी. वर्मा ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूएसओएल कर्मचारियों के प्रयासों और पहल की सराहना की। समन्वयक के रूप में डॉ. रीना चौधरी, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. ऋचा शर्मा डॉ सुच्चा सिंह सहित यूसोल के संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस मौके पर दौड़, लंबी कूद, तीन टांगों वाली दौड़, शॉट पुट, उठक-बैठक और रस्साकशी जैसी खेल गतिविधियों में छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सदस्यों ने भाग लिया। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ एथलीटों (पुरुषों) में विनीत कुमार और (महिलाओं) में रिथम सिंह रही। कार्यक्रम में करीब 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Trending
- राशिफल, 19 अप्रैल 2025
- पंचांग, 19 अप्रैल 2025
- केके शारदा जिला सैनिक बोर्ड, चण्डीगढ़ के गैर सरकारी सदस्य नियुक्त
- वर्ल्ड लिवर डे 2025 – 19 अप्रैल
- श्री हनुमंत धाम में पंचमुखी सिंदुरी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई
- “वीमेन ऑफ अर्बन इंडिया”
- मजदूर तथा रहागीरों की सुरक्षा के नहीं कोई प्रबंध: विक्रम बिठमडा
- गुड फ्राइडे पर क्राइस्ट दा किंग चर्च ने लगाया लंगर