सेक्टर 56 में निगम के ठेकेदार द्वारा चालू तरीके से लगाए जा रहे हैं पेवर के काम को देख भड़के लोग
पार्षद ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : सेक्टर 56 में घरों के बाहर कच्चे व उबड़-खाबड़ बरामदे पेवर से पक्का करने के काम को चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार द्वारा चालू तरीके से करने की शिकायत मिलने पर स्थानीय पार्षद मनौर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए इसकी जानकारी निगम के उच्च अधिकारियों को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेवर लगा रहे मजदूर पेवर में लगने वाले रेत सिंमैट के मसाले में सीमेंट की मात्रा कम रखकर रेत से ही चालू काम कर रहे हैं, जिसकी शिकायत पार्षद को फोन द्वारा दी गई।
वहीं पार्षद ने मौके पर पहुंचकर इस काम में लगे कर्मचारियों से पूछा कि वह किस तरह का मसाला बनाकर इसको लगा रहे हैं तो वह मजदूर ठेकेदार ने बताया कि नियमों के मुताबिक (1/4 रेत सीमेंट) काम किया जा रहा है, जबकि वहीं मौजूद ठेकेदार के मजदूर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 1/8 रेत सीमेंट का मसाला बनाकर काम किया जा रहा है। इस उपरांत वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ठेकेदार के मजदूर नाममात्र ही सीमेंट का प्रयोग करते इस काम को अंजाम दे रहे हैं। पार्षद ने दो पॉलिथीन के लिफाफे में उक्त रेत सीमेंट के मिश्रण को भरकर इसकी जांच प्राइवेट लैब से करवा कर मामले को हल करने का आश्वासन लोगों को दिया। इस पूरी कार्रवाई के बाद चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार ने वहां काम करना बंद कर दिया।