लोगों पर दोगुना कर्जा हो जाएगा और जनता का जीना मुहाल हो जाएगा : सुरेंद्र राठी
युवाओं को रोजगार देने की बात बीजेपी द्वारा युवाओं से भद्दा मजाक – सुरेंद्र राठी
संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फ़रवरी :
आज आम आदमी पार्टी के नेशनल काउंसिल के सदस्य सुरेंद्र राठी ने कहा कि बजट के अंदर 35000 युवाओं को रोजगार देने की बात युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक है। भाजपा ने चुनाव के समय वायदा किया था कि हर वर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन आज यह 35000 युवाओं को रोजगार देने की घोषणा कर रहे हैं, यह बात गले से नहीं उतर रही है। भाजपा सरकार को आज 8 साल हो गए हैं, लेकिन अपना वायदा पूरा नहीं किया है। बेरोजगार इस पर कैसे भरोसा करें?
राठी का कहना है कि यह बजट भी जुमला ही साबित होगा। किसान, मजदूर, महिला, कर्मचारी, व्यापारी, युवा सभी खाली हाथ रह गए,क्योंकि पिछले 8 साल से देख रहे हैं जो बजट भाषण में बोला जाता है,वह ग्राउंड पर नहीं उतार पाती। भारतीय जनता पार्टी से जनता काफी परेशान है। सरकार कह रही है कि लोगों की आय दोगुनी करेंगे, इस बजट से तो लगता है कि लोगों पर दोगुना कर्जा हो जाएगा और जनता का जीना मुहाल हो जाएगा।