हिसार/पवन सैनी
केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन केंद्र हिसार को बंद कर चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को 50वें दिन भी जारी रहा। धरने को समर्थन देने के लिए अनेक संगठन धरनास्थल पर पहुंचे। आज जनवादी महिला समिति से शकुंतला जाखड़ अपनी समिति के सदस्यों के साथ धरने पर आई। जनवादी महिला समिति पहले भी धरने को समर्थन दे चुकी है। शकुंतला जाखड़ ने कहा कि दूरदर्शन हरियाणा की कला और संस्कृति को दिखाने वाला एकमात्र केंद्र है। इसे बंद करना निंदनीय है। आज पेटवाड़ से किसानों के प्रतिनिधि महावीर दुहन भी धरने को समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियों का मंच था दूरदर्शन। हम इसे बंद नही होने देंगे। सरकार को ये निर्णय वापस लेना होगा। आज के धरने पर उषा रानी, सीता, योगेंद्र पाल बामल, रामेश्वर मलिक, ईश्वर सिंह सिहाग, समीक्षा जैन, ऋतु कौशिक, कामिनी मलिक, शक्ति, मुकेश, दीपक, बलराम, ललिता आदि भी उपस्थत थे।
Trending
- दो दिवसीय वार्षिक समारोह ‘सतलुज प्राइड 2025’ का सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, पंचकूला में शुभारंभ
- अरावली को खनन माफिया, रियल एस्टेट माफिया, बड़े बड़े धनाढ्य उद्योगपतियों के लालच की भेंट नहीं चढ़ने देंगे– दीपेन्द्र हुड्डा
- महबूब ख़ान: भारतीय सिनेमा को सामाजिक चेतना और अंतरराष्ट्रीय पहचान देने वाले फिल्मकार
- राशिफल, 23 दिसम्बर 2025
- पंचांग, 23 दिसम्बर 2025
- नन्हे बच्चों ने वर्ल्ड मेडिटेशन पर किया मेडिटेशन
- पंजाब के सभी शैक्षणिक संस्थानों में संविधान पढ़ाने की मांग, बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
- राशिफल, 22 दिसम्बर 2025

