बजट में कोई कर न लगाकर मनोहर सरकार द्वारा किया गया सरहानीय कार्य : राजेश सपरा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 83 हज़ार 950 करोड़ रुपए का बजट पेश किया : सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 23 फरवरी :


भाजपा  जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हरियाणा राज्य का वार्षिक बजट विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया ,बजट सत्र की इस कार्रवाई को भाजपा जिला कार्यालय में सभी भाजपा के नेताओं ने बैठकर बड़ी स्क्रीन पर लाइव देखा व बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की ,बजट में 1 अप्रैल से 2750 रुपए पेंशन मिलेगी ,वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करना,महिलाओं, युवाओं, किसानों हर जाति वर्ग पर केन्द्रित बजट से हरियाणा राज्य नये आर्थिक युग में प्रवेश करेगा,बजट में आत्मनिर्भर हरियाणा,युवा कल्याण,कौशल विकास,किसान कल्याण,लघु उद्योग,स्वास्थ्य एवम पर्यावरण तथा आधारभूत ढांचा  जैसे सभी क्षेत्रों  में ऐतिहासिक एवम दूरगामी परिणामों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है तथा भाजपा के अंतोदय के स्वपन को साकार करने का प्रारूप है, नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहरी विकास नगर ग्राम आयोजन के लिए 6052 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है,हरियाणा को विकास की नई बुलंदियों की ओर लेकर जाएगें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पिछले बजट के मुकाबले वर्तमान बजट में 11.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है,चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद ने कहा कि  अगले दो साल में 4000 नए पले वे विधालय खोलें जाएंगे, विधावां पैंशन में बढ़ौतरी की गई है,हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की स्थापना की गई है,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहा कि उधोग एवं वाणिज्य के लिए 386 करोड़ रुपये का बजट प्रवाधान किया गया है,हिसार, अम्बाला, कैथल में मल्टीमाडल लाजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा,, फरीदाबाद व पानीपत में सह व्यापार केन्द्र बनाया जाएगा,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि जहां हरियाणा आध्यात्म की दुनिया में विश्व का मार्गदर्शन करने को तत्पर है वहीं हरियाणा राज्य चंहुमुखी विकास करते हुए भारत देश की बड़ी और मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में भी स्थापित हो रहा है जो इस बजट के प्रावधानों से परिलक्षित होता है। इस दौरान ईश्वर पलाका,राममेहर कुंडु, रीषीपाल सैनी,कल्याण सिंह, विपूल गर्ग,रानी कालडा,नीतिन कपूर, प्रवीण शर्मा पिन्नी,निश्चल चौधरी, सुमत जैन,पुनित बिंदल,धर्मसिंह मट्टू, अशोक कुमार, रामपाल नम्बरदार,अशोक मेंहदीरत्ता, जगदीश विधार्थी ,प्रोमिला बख्शी, सीमा गुलाटी, प्रियंक शर्मा आदि साथ रहे।