प्लेसमेंट ड्राइव के उपरांत दस छात्राओं को किया शाॅर्टलिस्ट

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 20 फरवरी :              

डीएवी गल्र्स काॅलेज के प्लेसमेंट व पीडीपी सेल के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस व पीजीडीसीए की छात्राओं ने भाग लिया।  मोहाली स्थित कोड कोटीएंट कंपनी के पदाधिकारियों ने छात्राओं के साक्षात्कार लिए। पूरी प्रक्रिया के उपरांत 10 छात्राओं को शाॅर्टलिस्ट किया है।

काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्लेसमेंट सेल व पीडीपी सेल इंचार्ज डाॅ रचना सोनी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी के सामरिक गठबंधन विभाग के हेड डाॅ मानिक गुप्ता ने छात्राओं को कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जो कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं परामर्श कंपनी है। जो कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सेवाएं मुहैया करवा रही है। चयन प्रक्रिया को दो चरणों मे विभाजित किया गया। सबसे पहले चरण में सामूहिक रूप से लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद कोडिंग राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें 60 छात्राओं की प्रतिभा को जांचा गया। इसके उपरांत 10 छात्राओं को शाॅर्टलिस्ट किया गया गया। 

प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने शाॅर्टलिस्ट छात्राओं को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगें। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को पढाई के साथ-साथ नौकरी प्रदान करवाई जा सकें। 

डाॅ रचना सोनी ने कहा कि प्लेसमेंट डराइव के दौरान छात्राओं को प्रश्नों के जवाब देने व अन्य चीजों के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्लेसमेंट ड्राइव में जरूर हिस्सा लें।