गांव घुकांवाली में चोरी के मुख्य आरोपी रवि को रिमांड के बाद भेजा जेल

  • रवि, विजय व लखवीर से करीब 11 तोला सोना, 300 ग्राम चांदी व 30 हजार रुपए बरामद किए 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 18 फरवरी :

 गांव घुकांवाली में 2 दिसंबर 2022 को पूर्व सरपंच पवन कुमार के घर से हुई चोरी के तीन आरोपियों को काबू करके उनसे करीब 11 तोले आभूषण, 30 हजार रुपए की नगदी व 300 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद करने में सफलता पाई है। जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को मुख्य आरोपी रवि को डबवाली अदालत में पेश कर दिया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया। दो आरोपी विजय व लखवीर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। 

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस चोरी में शामिल दो और आरोपी लखविंदर उर्फ भींडी व मनप्रीत सिंह अभी फरार है। उन दोनों को भी शीघ्र ही गिरफतार करके बाकी बरामदगी की जाएगी। उन्होेंने बताया कि  घुकांवाली निवासी दुकानदार पवन कुमार ने घर से 32 तोला सोने के आभूषण, 10 तोला चांदी व 2 लाख 15 हजार की नगदी चोरी हुई थी।