Police Files, Panchkula – 17 February, 2023
ट्रैफिक पुलिस नें 232 वाहन चालको के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में शहर में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालें वाहन चालको पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत प्रतिदिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति उल्लंघनकारियों के पास कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 16 फरवरी 2023 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब 232 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 65 औऱ ट्रैफिक नाकांबदी करते हुए चेकिंग के दौरान 159 वाहन चालको पर जुर्माना लगाया गया । जिसमें बिना हेल्मेट 60, बिना सीट बेल्ट 10, बिना नम्बर प्लेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट 21 वाहनों तथा 29 गल्त दिशा में वाहन चलानें वाले 29 वाहन चालको के चालान काटे गये ।
एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि ट्रैफिक नियमों क प्रति हर चालक को सर्तक व जागरुक होना चाहिए क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी लापरवाही से बडा नुक्सान झेलना पड सकता है क्योकि एक छोटी सी लापरवाही से आप अपनी अमूल्य जिन्दगी को अपनें हाथो गवां सकते है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करें औऱ वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट, चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करे औऱ अपनें वाहनो के कागजात पुरे रखें । अपनें वाहनों का बीमा करवानें हेतु बिल्कुल भी लापरवाही नही करनी चाहिए अगर आपके वाहन का बीमा खत्म हो गया है तो तुरन्त अपनें वाहन का बीमा करवाएं । क्योंहकि अगर आपके गाड़ी का एक्सी डेंट हो जाए तो वाहन बीमा कवर न होने पर आपको पूरे वाहन का खर्च उठाना पड़ेगा । मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत वाहन का बीमा कराना जरूरी है नही तो आपके जुर्माना कर पड सकता है ।
सार्वजनिक स्थान से जुआ खेलते 2 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना तथा जुआ खेलना इत्यादि अपराधिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई की जा रही है इसी निरन्तरता में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजेश पुत्र राम लाल वासी चरण सिंह कालौनी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा सुनील पुत्र देव राज वासी चरण सिंह कालौनी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो के पास अवैध जुआ राशि 1730/- रुपये बरामद करके थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
डिटेक्टिव स्टाफ नें बैट्ररिया चोरी के मामलें में 2 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह व उसके नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कालका मंडी से बैट्ररिया चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरप्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सतविन्द्र सिंह उर्फ सजूं पुत्र जय चंद वासी बाबा बालक नाथ कालौनी टिपरा कालका पंचकूला तथा रोबिन पुत्र राजेन्द्र वासी सहारणपुर कालौनी कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.01.23 को शिकायतकर्ता सुभाष वासी मौलीं जांगरा चण्डीगढ नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 29.01.2023 को मंडी मे ऑटो में बैट्रैरिया लेनें के लिए आया हुआ था जिसके ऑटो से किसी अन्जान व्यकित नें आधी बैट्रैरिया चोरी कर ली गई । जिस बारें थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर थाना कालका में भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी अनुसधानं डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में बैट्ररिया चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में 2 आरोपियो को कल दिनांक 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।