विनोद नगर के शिव मंदिर में भागवत कथा शुरू
कलयुग में केवल भागवत कथा ही मुक्ति का सर्वोत्तम साधन : गौड़
हिसार/पवन सैनी
विनोद नगर की 50 फुट गली के पास स्थित शिव मंदिर में श्री शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आज श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा निकाली गई। शिव नगर के नलका चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर से 501 श्रद्धालुओं ने कलश उठाया और कथास्थल शिव मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के बाद पंडित मनोज मोहन गौड़ ने भागवत कथा में श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सात दिन तक भागवत कथा का श्रवण करता है, उसे मुक्ति मिल जाती है। कलयुग में केवल भागवत कथा ही मुक्ति का सर्वोत्तम साधन है। आज से शुरू हुई भागवत 17 फरवरी तक प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। कथा के समापन पर 18 फरवरी को जागरण किया जाएगा। उसके बाद 19 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भंडारा लगाया जाएगा।
Trending
- आम आदमी पार्टी ने जारी की नए चेयरमैन और डायरेक्टर्स की सूची
- हर दिन मदर्स डे होता है : डॉ. सीमा शर्मा
- डॉ. अंबेडकर जी द्वारा बनाया गया संविधान सभी वर्गों को बराबर सुरक्षा प्रदान करता है : बी टी एफ
- तिरंगा यात्रा का मनीमाजरा के बाजारों में फूलों की बारिश करके जोरदार स्वागत किया
- उत्सव बैंस, टाइम्स बिजनेस अवार्ड से सम्मानित
- ज़ीरकपुर प्रेस क्लब (रजि. 7309) की बैठक आयोजित
- हिमाचल में मेरे शहर के 100 रतन’ छात्रवृत्ति परीक्षा आज
- कालका में निकाली गयी तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन समूह