PPP की त्रुटियों पर यूथ कांग्रेस का “घंटी बजाओ सरकार जगाओ” अभियान

  • 2023 अंत्योदय नहीं काला वर्ष – दिव्यांशु बुद्धिराजा 
  • PPP – परिवार पहचान पत्र नहीं परिवार परेशान पत्र
  • 1 जनवरी को हरियाणा सरकार ने 9 लाख गरीब परिवारों के पेट पर मारी लात 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ –  11 फरवरी

                        हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश में परिवार परेशान पत्र बन चुका है। आमजन को सुविधाएं मिलने की बजाय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीपीपी कार्ड की त्रुटियों को दूर करवाने के लिए यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में “घंटी बजाओ-सरकार जगाओ” अभियान की शुरुआत शुरुआत की है। इसके साथ ही यूथ कांग्रेस  व्हाट्सएप नंबर 8222024442 के जरिए भी आमजन की समस्याओं को सुनेगी। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने घंटी बजाओ सरकार जगाओ अभियान को लॉन्च किया , सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पीपीपी कार्ड की त्रुटियों को लेकर डीसी,एडीसी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों  के कार्यालयों में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ जाकर अधिकारियों के समक्ष घंटी बजा कर सरकार को जगाने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है व्हाट्सएप नंबर 8222024442 पर जिनके भी राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा पेंशन कटी है वे अपनी Family ID की फ़ोटो भेजने का काम करें , यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश भर से यह डाटा इकट्ठा करके आगामी विधानसभा सत्र में सरकार के समक्ष पेश करेगी।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने खुलासा किया कि वर्ष 2011 में बीपीएल कार्ड का मानदंड 1 लाख 80 हजार तय किया गया था। 12 साल बीतने के बाद भी सरकार उसी क्राइटेरिया पर काम कर रही है। महंगाई, पेट्रोल,डीजल  व अन्य सामग्री रोजमर्रा के सामान का दाम 4 गुना बढ़ गया है। ऐसे में बीपीएल का क्राइटेरिया भी सरकार को बढ़ाना चाहिए। 

                        उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से परिवार परिवार पहचान पत्र की शुरुआत की गयी थी ताकि वोटर आईडी, आधार कार्ड , बैंक  आदि को एक साथ जोड़ा जा सके। लेकिन सरकार ने पीपीपी कार्ड बनाने के लिए जो सर्वे करवाया वे मात्र खानापूर्ति व ग़लत सर्वे थे , क्यूँकि अधिकांश सर्वे केवल टेलीफोन के माध्यम से किए गए , जिसमें गरीब परिवारों की आय वास्तविकता से ज्यादा दिखाई गई है। इसमें स्कूल व कॉलेज के छात्र- छात्राओं की आय को भी दर्शाया गया है व कई जगह तों 1 -2 वर्ष के छोटे बच्चों की भी लाखों रुपयों में आय दिखाई गई , पीपीपी की त्रुटियों ने आर्थिक रुप से गरीब वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया है।

अंतोदय नहीं काला वर्ष 2023

सरकार अंतोदय वर्ष मनाने का दावा कर रही है, लेकिन 1 जनवरी 2023 को ही लगभग 9 लाख परिवारों के राशन कार्ड काट दिए , इसलिए यह अंतोदय वर्ष नहीं बल्कि प्रदेश के लोगों के लिए काला वर्ष है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया था कि जिन परिवारों के परिवार पहचान पत्र में ग़लतियाँ हैं उन्हें 31 जनवरी तक ठीक किया जाएगा और उन्हें दोगुना राशन दिया जाएगा। लेकिन सरकारी दावे फिर एक बार फिर फेल हुए हैं ना ही दोबारा राशन कार्ड बने व ना ही राशन मिला 

यूथ कांग्रेस सरकार से यह भी सवाल पूछती है कि सरकार किसी व्यक्ति के किसी विषय पर खर्चे को कैसे कोई पैमाना बना सकती है , सरकार की ओर से सालाना 9000 रुपए बिजली के बिल का मानदंड तय किया गया है जो कि पूरी तरह गलत है , इसके इलावा प्रदेश में कुछ लोग किराए पर भी रहते हैं उनका मीटर ही नहीं है और फैमिली आईडी में बिजली बिल को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में उन्हें मकान मालिक का बिल अटैच करना पड़ रहा है जिससे वह बीपीएल की श्रेणी से बाहर हो गए हैं।

हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश के सभी ज़िलों में इस मुद्दे को ज़ोरों शोरों  से उठाएगी व लाखों लोग जो सरकार की निकम्मेपन की वजह से दर दर की ठोकरें खा रहे हैं उनकी समस्या को सोए हुए मुख्यमंत्री तक मज़बूती से पहुँचाने का व उन्हें जगाने का काम करेगी ।