डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के दरमियान तालमेल पर दिया ज़ोर
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव और डीजीपी केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रवीर रंजन की संयुक्त अध्यक्षता अधीन पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के दरमियान आज यहाँ पंजाब पुलिस मुख्यालय में समन्वय बैठक की गई, जिससे दोनों बलों के दरमियान बेहतर तालमेल को सुनिश्चित बनाया जा सके।
बैठक में एडीजीपी कानून और व्यवस्था, पंजाब अर्पित शुक्ला, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंडीगढ़ मनीषा चौधरी और एसएसपी एसएएस नगर सन्दीप गर्ग भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान पंजाब और चंडीगढ़ में सक्रिय गैंगस्टरों और अपराधियों के विरुद्ध रणनीति और कार्य-योजना तैयार करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
दोनों बलों के दरमियान बेहतर तालमेल कायम रखने के लिए आंतरिक तंत्र विकसित करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने प्रस्ताव दिया कि क्षेत्र में गैंगस्टरों की गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए पड़ोसी राज्यों के जि़ला पुलिस प्रमुखों और एसएसपीज़ के बीच तिमाही या द्विमासिक बैठकें आयोजित की जाएंगी, क्योंकि इन क्षेत्रों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों और इसके तरीके समान हैं।
उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जानकारी साझा करने के लिए नवीनतम प्रौद्यौगिकी का प्रयोग करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने एसएसपी मोहाली को ट्राईसिटी में अपराध के रुझान और कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए एसएसपी चंडीगढ़ और डीसीपी पंचकुला के साथ नियमित बैठकें करने के भी निर्देश दिए।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना