जिला परिषद अध्यक्ष सोनू व उपाध्यक्ष रीना ने ली पद की शपथ
डीसी उत्तम सिंह ने दिलाई पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 08 फरवरी :
जिला परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित किया गया। उपायुक्त उत्तम सिंह ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, नरेश नैन, सीमा गैबीपुर, हेंमत शर्मा, संदीप यादव, अनिल कैरो सहित जिला परिषद सदस्य, विभिन्न गांवों के सरपंच, ग्रामवासी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। हिसार जिला परिषद चुनाव में वार्ड नंबर-22 से पार्षद सोनू सिहाग डाटा को अध्यक्ष तथा वार्ड नंबर-21 की पार्षद रीना बधावड़ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनी गई थी।
उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकास से संबंधित सभी कार्यों में प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। सरकार द्वारा विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए गांवों में ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया गया है। इसके माध्यम से आम आदमी को भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी बात रखने व उसके समाधान करवाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इन पोर्टल पर आम लोग अपनी मांग, शिकायत और सुझाव भी दे सकेंगे।
अपने संबोधन में जिला परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष सोनू डाटा व नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष रीना बधावड ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सभी गांवों में एक समान विकास कार्य करवाना है और इसी दृष्टि से ही सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा। इस दौरान बैठक में उपस्थित पार्षदों व गणमान्य व्यक्तियों के सुझाव भी लिए गए।