भाजपा द्वारा देश की जनता का पैसा पूंजीपतियों के हवाले करना अलोकतांत्रिक : कर्मवीर सिंह बुटर
देश को बेचने की साजिश को सफ़ल नही होने देंगे : कर्मवीर सिंह बुटर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 फरवरी :
आम आदमी पार्टी के द्वारा जिला सचिवालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया गया और पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने अडानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बुटर ने बताया कि मोदी सरकार ने देश नही बिकने दूँगा उद्घोष के विपरीत काम करते हुए देश की जनता की मेहनत की कमाई को पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है। आज देश को बेचने की रणनीति मोदी सरकार द्वारा तैयार कर ली गई है।
कर्मवीर सिंह ने कहा कि एसबीआई बैंक और एलआईसी में जमा लोगों के खून पसीने की जमापूंजी को अडानी जैसे पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के मायने बदल चुके हैं, वर्तमान में सीधे तौर पर तानशाही दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के अनुसार अडानी ग्रुप की 4 कंपनियां 24 जनवरी के बाद से 50 फीसदी से ज्यादा और तीन कंपनियां 30 फीसदी से ज्यादा डूब चुकी है। जिनमें एक कंपनी का मार्केट कैप 60 फीसदी से ज्यादा डूब चुका है। अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट आने की वजह से एलआईसी को लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के नुकसान हो चुका है।
उन्होंने बताया कि एलआईसी और एसबीआई में जमा देश की जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा अडानी को बांटा जा रहा है देश की सरकारी सम्पत्ति को चंद घरानों पर गिरवी रखा जा रहा है। बुटर ने कहा कि इससे पहले भी देश के कई पूंजीपतियों द्वारा जनता का पैसा हड़प कर लिया गया परन्तु सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज देश व्यवस्था चंद पूंजीपतियों के हवाले कर दी गई है जो सीधे तौर पर जनता की अपेक्षाओं के साथ कुठाराघात है।
उन्होंने मोदी सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो भविष्य में इसका खामियाजा जनता की वोट से लगने वाली चोट से भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को साथ जनता का सहयोग मिल रहा है और यही कारण है कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध आप पार्टी द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।
बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा इस संदर्भ में जनता की सहभागिता से बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा द्वारा देश को बेचने वाले मंसूबों को सफ़ल नही होने देगा।