दो दिवसीय जे.वाई.टी.ए टेनिस लीग का हुआ आयोजन 

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  07 फरवरी :

                        जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा तेजली खेल परिसर के टेनिस कोर्ट्स पर दो दिवसीय जे.वाई.टी.ए टेनिस लीग का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट को आईपीएल की तर्ज़ पर कराया गया है। उन्होंने कहा कि जे.वाई.टी.ए के सदस्यों में से 6 लोगों ने 6 टीम ख़रीदी और प्रति टीम पाँच खिलाड़ियों को नीलामी द्वारा ख़रीदा गया। कपिल ने बताया कि यह नीलामी पैसों से नहीं बल्कि खिलाड़ियों की रैंकिंग और पॉइंट सिस्टम से की गई।

                        जिन छह टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया वह इस प्रकार रही- जेएसवी ओबरॉय टाइगर्स, पॉलीप्लास्टिक पैंथर्स, ओरिएंटल आर्सेनल, हाईवे टाइटंस, ऊषा मेटल वॉरियर्स, और मेटल कास्ट किंग्स।

                        कोषाध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पूरे ज़िले से 30 खिलाड़ियों ने युगल मुक़ाबलों में भाग लिया। उन्होंने बताया कि जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन समय समय पर ऐसे टूर्नामेंट करवाती रहती है जिससे टैनिस को बढ़ावा मिलता है और नए खिलाड़ियों को आगे आने का मौक़ा मिलता है।

                        उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में मुख्य रेफ़री आदित्य चावला रहे जिन्होंने पूरी निष्ठा और निष्पक्ष तरीक़े से मैच करवाये। सुमीत ने बताया कि टूर्नामेंट में फ़ाइनल मुक़ाबला उषा मेटल वॉरियर्स और जेएसवी ओबरॉय टाइगर्स के बीच हुआ।

                         इस मुक़ाबले में बड़े ही रोमांचकारी पाँच मैच खेले गए और बड़े ही कड़े मुक़ाबले में ऊषा मेटल वॉरियर्स ने जेएसवी ओबरॉय टाइगर्स को 3-2 से पराजित किया। मौक़े पर रमन सलूजा, नमेश मित्तल, ललित टंडन, राहुल विज, डीएसओ राजेंद्र गुप्ता, करण बिन्दलिश, संदीप गुप्ता, सुमीत गुप्ता, आदित्य चावला, जगमीत सिंह, दीपक सोन्धी, आशीष गर्ग, विशाल गुप्ता, रमन पहुजा, डॉक्टर अनुपम चौपाल, अदीप सिंह, कमल मोहन, गौरव ओबराय, शिवम सिंगला, आशुतोष टंडन, आदर्श विज, दर्शन लाल मढ़िया, डॉक्टर राजेश मग्गो, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, शिखर गढ़, पवन तलुजा, वरुण गर्ग, विनीत चौपाल, अभिनव आनंद, प्रभव राणा, प्रणव राणा, डॉक्टर संदीप कम्बोज, कोच विशाल शर्मा, गगनदीप मौजूद रहे।