Sunday, December 22

पवन सैनी/हिसार
विश्व हिंदू परिषद द्वारा भारत माता मंदिर में संत रविदास जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुशील महंच व विहिप के प्रांत सह मंत्री सुशील विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर  विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख संजीव चौहान व विहिप जिला मंत्री जितेंद सोनी ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक समरसता से समाज को जोडऩे का संदेश दिया और और मानवता को समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर आदर्श समाज के निर्माण की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संत श्री शिरोमणी रविदास ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज को नई दिशा देने का काम किया है। वहीं विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख संजीव चौहान व प्रान्त सुरक्षा प्रमुख कृष्ण जी संत रविदास मंदिर डोगरान मोहल्ला में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में भी भाग लिया।  इस दौरान शीतल हिन्दू, सुखवीर, संतोष, सुनीता शर्मा, मोनिका, बजरंग दल के जिला संयोजक अमर कैमरी, सह संयोजक प्रवीण तसीड, रामांशकर, आंनद राज, बंसी, कर्मवीर, शुभम, पवन, विशाल, संजय व प्रवीण आदि भी उपस्थित रहे।