युवा कवि राजीव डोगरा को यूएसए से मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, कांगड़ा  –  6 फरवरी :

                        कांगड़ा के युवा कवि लेखक तथा भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को प्रिक्सटन चर्च एंड यूनिवर्सिटी, मियामी फ्लोरिडा, यूएसए द्वारा उच्च विशिष्टता मानद डॉक्टरेट देकर सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान प्रो डॉ.एचआरएच प्रिंसेस दयू केनकाना सोएकर्णो पीएचडी के द्वारा दिया गया।

                        गौरतलब है कि राजीव डोगरा को इससे पहले नाइजीरिया की संस्था गुड समारितन थियोलॉजिकल सेमिनरी जो अमेरिका से मानता प्राप्त है।उसे भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिल चुकी है। राजीव डोगरा इस समय भाषा अध्यापक के रूप में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत हैं।राजीव ने बांग्लादेश के कवि डाँ.तनवीर शाहीन का विशेष रूप से धन्यवाद किया।जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से उनको इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई।

                        सम्मानित होने पर राजीव के माता-पिता हंसराज और सरोज कुमारी तथा प्रिंसिपल नीरज गर्ग (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल  गाहलियां)ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया।