Monday, December 23

पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, फर्जी कस्टमर केयर के नाम पर धोखाधडी करनें वाले आरोपी को जयपुर से किया काबू

  • साइबर अपराधी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला प्रभारी निरिक्षक योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम सदस्य पीएसआई सुखबीर सिंह, एएसाई दीदार सिंह द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी को जयपुर राजस्थान से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतोंष बौरवा पुत्र कल्याण बैरवा वासी लसाडिया, जिला टोंक राजस्थान उम्र 25 साल हॉल किरायेदार चांद विहार कालौनी जयपुर के रुप में हुई ।

साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि दिनांक 27.10.2022 को साइबर थाना में पीडित महिला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हे परिवार सहित मंसूरी जाना था जिन्होनें गुगल से होटल मुजैक का नम्बर सर्च किया औऱ प्राप्त नम्बर पर कॉल करके होटल मे 3 कमरे बुक करनें हेतु कहा गया । जिन्होने होटल में रुम बुक करनें हेतु कुल चार्ज 48960/- रुपये बताया औऱ आधी पेमेन्ट एडवांस जमा करवानें बारे कहा गया जो पीडिता नें गुगल पे के माध्यम से 24480/- रुपये की आधी पेमेन्ट कर दी औऱ अपनें कागजात भेज दिए । परन्तु उसके अगले दिन साइबर अपराधी नें खुद को होटल मुजैक से बताकर कहा कि फोन करके कहा कि आपकी बकाया राशि भेज दो ,नही तो आपकी बुकिंग रद्द कर दी जायेगी । जो पीडिता के वारसन नें कहा कि होटल में आकर बकाया राशि अदा कर देंगें जिसके तुरन्त बाद साइबर अपराधी नें गुस्से में कॉल काट दी, फिर जब दोबारा कॉल किया तो उन्होनें नें रिप्लाई देना बंद कर दिया और अपना मोबाइन नम्बर बंन्द कर दिया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर अभियोग सख्या 21 दिनांक 17.12.2022 को भा.द.स की धारा 419, 420 के तहत थाना साइबर सेक्टर 12 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु साइबर सेल की मदद से अन्य बैंक सबंधित कागजात लेकर पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में टीम का गठन करके रेड की गई । जिस रेड के दौरान कल दिनांक 05 जनवरी को मुख्य आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है । ताकि आरोपी से पुछताछ करके उसके अन्य साथियो को गिरफ्तार किया जा सके और अन्य मामले में सलिप्ता पाई जाने पर कार्रवाई की जा सके ।  

साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि आज के इस आनलाइन तकनीक युग में हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है । तकनीक के माध्यम से साइबर अपराधी भी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं । जिसमें एक तरीका फर्जी कस्टमर केयर के माध्यम से लोगों के रुपये ठगना है । साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के जरिये आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं । आम लोग किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर पाने के लिए गुगल का सहारा लेते हैं । ऐसा करते समय कुछ सावधानियां बरतने की अत्यंत जरूरत है, क्योंकि साइबर अपराधी किसी भी तरह की एक चूक की ताक में रहते हैं । साइबर अपराधी किसी बैंक, कंपनी या संस्था की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाने से लेकर सोशल साइटों व गुगल मैप आदि पर गलत नंबर डाल देते हैं । जिस कारण लोग असल और फर्जी वेबसाइटों में अंतर नही कर पाते और इन नंबरों को ही अधिकारिक नंबर समझ लेते हैं । इस तरह के साइबर अपराधियों के झांसे में आकर लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं । साइबर अपराध के प्रति आम लोगों को सतर्क करने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई । इसके अलावा कहा कि गुगल पर कुछ भी सर्च करते समय रिजल्ट में सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट को ही सही ना माना जाए । सर्च में सबसे ऊपर के रिजल्ट के साथ यदि एड या स्पोंसर लिखा दिख रहा है तो उस पर क्लिक करने से परहेज करें । यदि कोई सरकारी वेबसाइट है तो उसके अंत में जीओवी.इन या एनआइसी.इन जरूर होगा। ऐसा है तो वेबसाइट ठीक है । कोई भी वेबसाइट खोलें तो यह अवश्य जांच लें कि वह सिक्योर है या नहीं। जिस वेबसाइट की शुरूआत में एचटीटीपीएस है तो वह सुरक्षित है। इसके अलावा उस सबंधित संस्था बैंक इत्यादि की अधिकारिक वेबसाईट से कस्टमर केयर नम्बर लेकर बातचीत करें । आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 व साइबरक्राइम.जीओवी.इन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाएं ।

आप्रेशन आक्रमण – 4 के तहत 21 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल के आदेशानुसार जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह की अगुवाई में असामाजिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो तथा अन्य भगौडे आरोपियो को गिरफ्तार करनें कल दिनांक 05 जनवरी को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक स्पेशल आप्रेशन आक्रमण-4 चलाया गया । जिस अभियान के तहत जुआरियो, नशा नस्करो तथा शराब की अवैध बिक्री करनें वालें के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ 4 मामलें,  अवैध शराब की तस्करी में 2 मामले तथा 2 मामलें अवैध नशा तस्करों के खिलाफ दर्ज करके, भगौडे आरोपियो सहित कुल 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इस अभियान में स्पेशल कार्रवाई करते हुए 8 मामले दर्ज करके 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा देर रात्रि को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले के खिलाफ अलग से 4 अन्य मामलें दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियो में शामिल व्यक्तियो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कोई भी व्यकित अवैध शराब, नशीला पदार्थ इत्यादि की तस्करी में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पंचकूला पुलिस द्वारा नशा संबधी सूचना देनें हेतु व्टसअपल नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस सबंध में आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यकित नशा करता पाया जाता है या कोई नशीले पदार्थो की तस्करी सबंधी सूचना व्टसअप के माध्यम से उपरोक्त नम्बर पर सूचित करें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

पुलिस नें दवाईंया के नाम पर 19 लाख 55 हजार रुपये ठगी के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह , थाना प्रभारी अरुण बिश्नोई के नेतृत्व में एएसआई देशराज सिंह के द्वारा धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रशांत कुमार पुत्र कुंझ बिहारी वासी गांव ब्रहमपुर उडिसा हाल किरायेदार खुडा लहोर चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शुभम मोगा वासी सेक्टर 25 पंचकूला नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका मेडिफिनिटी हेल्थ केयर के नाम पर दवाईंया का काम सेक्टर 20 में करता है औऱ वर्ष 2021 से हॉल सेल दवाईया का काम शुरु किया था जो कुछ समय से उसकी दुकान के पास एक प्रदीप चन्द्र जोशी नाम का व्यकित आया जिसनें कहा कि वह समर्थ लाईफ साईंस प्राईवेट लिमिटड जीरकपुर मेडिकल रिप्रेजेन्टिटिव है बडी-2 कम्पनियों में उसकी जान पहचान वह आपके बिजनेस को चला देगा जिसनें पीडित को अपनी बातों फसांकर विश्वास में ले लिया औऱ वह बिना बताएं पीडित के नाम पर आर्डर देनें लग गया औऱ उसके नाम पर समान खरीदकर बडी मात्रा में बाजार में बेचनें लग गया और सारे पैसे वह खुद रखता था और सिक्यूरिटी चेक लेकर चला जाता था जिस व्यकित नें अपनें अन्य साथियो के साथ मिलकर पीडित व्यकित द्वारा दिए हुए बैक चेको के साथ छेडखानी करके कम्पनी को जीएसटी नम्बर का दुरूपयोग करके करीब 19 लाख 55 हजार 700 रुपये की धोखाधडी की है । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 406/419/420/467/468/471/120-बी, के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 05 फऱवरी को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें बैट्ररिया चोरी के मामलें में 2 आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपेक्टर सतबीर सिंह के नेतृत्व उसकी टीम द्वारा बैट्ररिया चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सतिन्द्र पुत्र जय चंद वासी बाबा बालक नाथ कालौनी टिपरा कालका तथा मनीष पुत्र प्रदीप कुमार वासी खडीक मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकरता शंकरचन्द्र दास वासी गांव टिपरा कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सब्जी मंडी में बैट्ररिया सप्लाई करता है और दिनांक 29.01.2023 को जब वह सब्जी मंडी में बैट्ररिया सप्लाई करनें के लिए गया तो उसकी गाडी से किसी अन्जान व्यक्ति ने 6 बैटरियो को चोरी कर लिया है । जिस बारे थाना मं प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में बैट्ररिया चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 5 बैट्ररिया बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आऱोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राम सिंह पुत्र श्रवण सिंह वासी सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 फरवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए शहर पंचकूला में सेक्टर 11,12,15 तथा सेक्टर 19 में  मौजूद थी । तभी सेक्टर 14 पंचकूला के पास झुग्गियो के पास से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । क्राईम ब्रांच की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर उस व्यकित को काबू किया जिस व्यकित नें अपना नाम पता राम सिंह पुत्र श्रवण सिंह बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.50 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।